TMKOC: मोनिका भदौरिया का चौंकाने वाला दावा, दयाबेन के साथ सेट पर होता था कुछ ऐसा

TMKOC Fame Monika Bhadoriya: टीवी का लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। शो में एक हंसती-खेलती दुनिया की झलक दिखाई गई है, जो लोगों को जिंदगी में खुशी-खुशी जीने का तरीका सिखाती है। हालांकि, दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाले शो के मेकर्स की मुश्किलें इन दिनों कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) ने असित मोदी (Asit Modi), सोहेल रमानी (Sohail Ramani) और जतिन बजाज (Jatin Bajaj) पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद से ही बावरी का रोल निभाने वाली मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) तारक मेहता के सेट से जुड़ी बातों का खुलासा कर रही हैं। अब उन्होंने दयाबेन का रोल प्ले करने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) को लेकर बात की है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की टीआरपी (TMKOC TRP) इन दिनों गिरती जा रही है। साथ ही सभी गलत कारणों की वजह से असित मोदी का ये सीरियल सुर्खियां बटोर रहा है। बावरी का रोल निभाने वाली मोनिका शो में अपने अनुभवों को लेकर लगातार खुलासे कर रही हैं। अब बावरी से पूछा गया कि क्या दिशा वकानी के साथ भी तारक मेहता के सेट पर बदसलूकी हुई है। इसका जवाब एक्ट्रेस देना नहीं चाहती थीं, लेकिन उन्होंने इसे लेकर संभावनाएं जरूर जाहिर की है।
ये भी पढ़ें: मोनिका भदोरिया ने लगाए असित पर आरोप, कहा- कुत्ते की तरह किया ट्रीट
दयाबेन को लेकर मोनिका का दावा
दिशा वकानी के बारे में बता दें कि उन्हें शो से अलग हुए करीब आठ साल का समय हो गया है। सीरियल देखने के शौकीन आज भी उनकी वापसी का इंतजार करते हैं। बॉलीवुड बबल से बात करते हुए मोनिका ने बताया कि दिशा वकानी को मेकर्स लगातार बुलाना चाहते हैं और अच्छी फीस भी दे रहे हैं। अगर फिर भी कोई नहीं जाना चाहता है, तो इसका साफ मतलब है कि उनके साथ भी किसी तरह की बदसलूकी हुई होगी। इसके अलावा और क्या ही कारण हो सकता है।
एक्ट्रेस के साथ हुए दुर्व्यवहार के पीछे किसका हाथ
मोनिका भदौरिया से उसी इंटरव्यू में सवाल किया गया है कि आपके साथ हुए दुर्व्यवहार के पीछे आखिर कौन हो सकता है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने बगैर विचार किए प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी का नाम लिया। एक्ट्रेस का कहना है कि सोहेल बहुत खराब हैं और उनके जैसा कोई भी अन्य प्रोजेक्ट हेड नहीं हो सकता है। मोनिका ने यह भी कहा कि कभी कलाकार भी गलत हो सकते हैं, लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम भी गलत हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS