Happy birthday Shriya Saran: अजय देवगन की 'बीवी' बन दिल में बस चुकी श्रिया सरन, जानें उनसे जुड़े कुछ किस्से

Happy birthday Shriya Saran: आज बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस श्रिया सरन (Shriya Saran) का जन्मदिन है। 11 सितंबर 1982 को उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार (Haridwar) में जन्मी श्रिया सरन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वे अपनी मासूमियत से किसी का भी दिल जीत लेती हैं। वे एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ-साथ हैं अच्छी डांसर भी हैं। उन्हें क्लासिकल और वेस्टर्न दोनों तरह के डांस में पारंगत हासिल हैं। आज श्रिया के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़े कुछ कहे-अनकहे किस्से सुना रहे हैं।
हरिद्वार में पैदा हुई श्रिया सरन की पढ़ाई दिल्ली में हुई। दरअसल, श्रिया के पिता पुष्पेंद्र सरन हरिद्वार स्थित भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड में काम करते थे, जबकि मां नीरजा सरन दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती थीं। डांस के प्रति श्रिया के क्रेज को देखते हुए उन्हें डांस की ट्रेनिंग दिलाई गई। इस कारण कॉलेज के दौरान वे डांस प्रतियोगिता में जमकर हिस्सा लेती थीं।
‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ ने घर-घर में बनाया श्रिया को चर्चित
प्रतियोगिता में हिस्सा लेते-लेते श्रिया सरन को रेणु नाथन के म्यूजिक एल्बम ‘थिरकती क्यूं हवा’ में काम करने का अवसर मिला। इसमें काम करने के दौरान श्रिया को रामोजी फिल्म्स प्रोडक्शन की तेलुगू फिल्म ‘इष्टम’ मिल गई, जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, श्रिया को कामयाबी उस समय मिली, जब वे सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘शिवाजी द बॉस’ में लीड रोल करती नजर आईं। इसके बाद एक्टर अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ ने तो उन्हें घर-घर में चर्चित बना दिया।
गंवा चुकी हैं बॉलीवुड की एक रोमांटिक फिल्म
श्रिया सरन को भले ही ‘शिवाजी’ और ‘दृश्यम’ से शोहरत मिली, लेकिन वे बॉलीवुड की एक रोमांटिक फिल्म का ऑफर गंवा चुकी हैं। दरअसल, श्रिया सरन ने माधवन की फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के लिए भी ऑडिशन दिया था। इसके बाद श्रिया को माधवन की आंखों में देखते हुए उन्हें ‘आई लव यू’ कहना था। श्रिया ने कई बार यह डायलॉग बोलने की कोशिश की, लेकिन डायलॉग खत्म होने से पहले ही वे हंसने लगती थीं। इस तरह उनके हाथ से उस फिल्म का प्रोजक्ट निकल गया था।
Also Read: पोर्न मूवी से होती थी अनुराग कश्यप के फिल्मों की तुलना, बोले- लोग छुप-छुपकर...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS