Chandramukhi 2 Trailer: रिलीज हुआ Kangana की 'चंद्रमुखी 2' का ट्रेलर, जानें फैंस का रिएक्शन

Chandramukhi 2 Trailer: रिलीज हुआ Kangana की चंद्रमुखी 2 का ट्रेलर, जानें फैंस का रिएक्शन
X
Chandramukhi 2 Trailer: अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। 3 सितंबर यानी आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

Chandramukhi 2 Trailer: फिल्म इंडस्ट्री की बहुचर्चित अभिनेत्री कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। 3 सितंबर यानी आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। कंगना की ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है, जिसमें वे चंद्रमुखी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया है।

बता दें कि फिल्म 'चंद्रमुखी 2' से अभिनेत्री कंगना रनौत का लुक तो पहले ही रिलीज हो चुका था। लेकिन ट्रेलर में कंगना का अभिनय भी दर्शकों के दिलों को पसंद आ रहा है। ट्रेलर में कंगना के साथ अभिनेता राघव लारेंस भी एक जबर्दस्त भूमिका में नजर आए हैं। ट्रेलर की शुरुआत एक खुशनसीब परिवार से होती है, जो एक हवेली में रहने के लिए आता है। फिर वहां उनका सामना चंद्रमुखी की आत्मा से होता है। इसके बाद फिल्म की पूरी कहानी चंद्रमुखी के आसपास ही घूमती है।

कंगना का लुक सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

फिल्म में चंद्रमुखी बनी कंगना रनौत बंगाली लुक में दिखाई दी, जिनके बाल घुंघराले हैं। उन्होंने माथे पर टीका लगाया है और गले में हार भी पहना हुआ है। एक्ट्रेस कंगना रनौत के इस लुक को देखकर उनके प्रशंसक काफी खुश नजर आ रहे हैं। इसके बाद कई फैंस ने कंगना की जमकर तारीफ भी की। एक्ट्रेस का ये लुक फिलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

15 सितंबर को रिलीज होगी ‘चंद्रमुखी 2’

गौरतलब है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत और एक्टर राघव लारेंस (Actor Raghav Lawrence) की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ सिनेमाघरों में 15 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 'चंद्रमुखी' का दूसरा भाग है। इसके पहले हिस्से में तमिल सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता रजनीकांत और अभिनेत्री ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राघव और कंगना उन सुपरस्टार्स को टक्कर दे पाते हैं या नहीं।

Also Read: फिल्म ‘जवान’ की रिलीज से पहले शाहरुख ने रखा #AskSRK सेशन, बताया अबराम का पसंदीदा गाना

Tags

Next Story