Ranveer Singh के बाद नकुल मेहता ने शेयर किया न्यूड फोटो, पत्नी ने सख्त लहजे में लिखा ये कमेंट

सोशल मीडिया पर न्यूड फोटोशूट (Nude photoshoot) शेयर करने की होड शुरु हो गई है। रणवीर सिंह के बाद कई सेलिब्रिटी अपनी न्यूड तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। अब टीवी एक्टर नकुल मेहता ने एक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। नकुल मेहता (Nakuul Mehta) टीवी के पॉपुलर शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' (Bade Achhe Lagte Hain) में राम कपूर का किरदार निभाते हैं। नकुल अक्सर सोशल मीडिया पर मस्ती मजाक के मूड में नजर आते हैं। न्यूड फोटोशूट शेयर करने पर रणवीर सिंह पर भी मामला दर्ज कराया गया है। दरअसल नकुल मेहता भी इस मामले में कूद पड़े हैं।
नकुल मेहता ने लिखा फनी कैप्शन
जानकारी के लिए बता दें कि नकुल मेहता ने एक्टर रणवीर सिंह के फेस से खुद के फेस को मॉर्फ (फोटो में एडिटिंग करना) करके एक फोटो इंसटाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने अपने हैटर्स के लिए फोटो के कैप्सन में लिखा कि "हेटर्स कहेंगे कि मैंने रणवीर सिंह का कार्पेट उधार लिया है। नकुल मेहता का ये री-क्रिएटेड फोटो देख कुछ लोग हैरान भी हो रहे हैं। वहीं एक्टर की पत्नी ने कमेंट करते हुए लिखा कि तुम्हारे पास कितने सारे बॉक्सर्स हैं, अभी के अभी उनमें से एक पहनो।
नकुल के दोस्त कर रहें ऐसे कमेंट
नकुल मेहता के टीवी इंडस्ट्री के ज्यादातर दोस्तो को उनका ये री-क्रिएटेड फोटो बेहद पसंद आ रहा है। करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) ने कमेंट लिखा कि तुम्हे ऐसा फोटोशूट कराना चाहिए। दृष्टि धामी, अलेफिया कपाड़िया, रुस्लान मुमताज और हरलीन सेठी समेत कई और लोगों ने इस पर हंसने वाली इमोजी कमेंट में पोस्ट की है। रणवीर सिंह का ये फोटो किसी ना किसी कारण से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS