पक्का हो चुका था वैशाली ठक्कर का रोका, लव लाइफ की वजह से उठाया खतरनाक कदम

पक्का हो चुका था वैशाली ठक्कर का रोका, लव लाइफ की वजह से उठाया खतरनाक कदम
X
वैशाली ठक्कर उज्जैन की रहने वाली थी। उनका एक्ट्रेस बनने का शौक उन्हें मुंबई ले गया। टीवी के अलग-अलग शोज में काम करने के अलावा उन्होंने बिग बॉस (Bigg Boss) में भी हिस्सा लिया था। हालांकि वह पिछले एक साल से इंदौर के तेजाजी थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में रह रही थी।

Vaishali Takkar Commited Suicide: 'ये रिश्ता क्या कहलाता' से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने रविवार को आत्महत्या कर ली। इस खबर के सामने आते ही टीवी इंडस्ट्री में शौक की लहर है। लेटेस्ट रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनका रोका हो चुका था।


एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने आज अपने घर में फंखे से लटकर सुसाइड कर ली। पुलिस को उनके शव के पास से एक नोट भी मिला है। हालांकि फिलहाल साफ नहीं हो पाया है कि उनके इस नोट में ऐसा क्या लिखा हुआ है।


पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस वैशाली के पास से बरामद सुसाइड नोट और उनके फोन को जप्त कर लिया है। मामले में अभी जांच जारी है, इसमे किसी बड़े खुलासे होने की संभावना मीडिया रिपोर्ट में जताई जा रही है। फिलहाल सभी को पुलिस जांच का ही इंतजार है।


वैशाली ने बीते साल ही डॉ अभिनंदन नाम के युवा के साथ रोका किया था। फिलहाल तक उनकी आत्महत्या का कारण लव लाइफ से संबंधित ही बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस की जांच पूरा होने के बाद ही पता चल पाएगा कि वैशाली ने किस वजह से वास्तव में सुसाइ़ की थी।


वैशाली ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से की थी। इससे ही उन्हें घर-घर में पहचान भी मिली थी।

Tags

Next Story