हिट शो होने के बाद भी Anupamaa को छोड़ गए ये टीवी सेलब्स, ये बताई वजह!

हिट शो होने के बाद भी Anupamaa को छोड़ गए ये टीवी सेलब्स, ये बताई वजह!
X
अनुपमा शो की टीआरपी भी टॉप पर रही है। हालांकि इसके बाद भी कई एक्टर और एक्ट्रेस ने इस शो को बीच में छोड़ दिया है। जिसकी वजह से दर्शक काफी हैरान रहे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से टीवी सेलेब्स इस शो को बीच में ही छोड़कर चले गए।

TV celebs who quit hit TV show Anupama : अनुपमा एक फेमस टीवी शो है। शो ने ऑन एयर होने के कुछ दिन बाद ही दर्शकों के लिए दिलों में जगह बना ली थी। यह शो दर्शकों से खुद को जोड़े हुए है। शो की टीआरपी भी टॉप पर रही है। हालांकि इसके बाद भी कई एक्टर और एक्ट्रेस ने इस शो को बीच में छोड़ दिया है। जिसकी वजह से दर्शक काफी हैरान रहे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन से टीवी सेलेब्स इस शो को बीच में ही छोड़कर चले गए।

1-सागर पारेख

टीवी शो में समर की भूमिका निभाने वाले टीवी एक्टर सागर पारेख के शो छोड़ने की अफवाह है। चैनल ने एक प्रोमो जारी किया, जिसमें समर का एक्सीडेंट होता दिख रहा है और वनराज उसकी मौत के लिए अनुज को दोषी ठहरा रहा है और इससे उसने शो से बाहर निकलने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की है।

2- अनघा

एक्ट्रेस अनघा ने टीवी शो में समर की प्रेमिका की भूमिका निभाई थी। वह समर के साथ अपनी केमिस्ट्री और प्यारी 'नोक-झोक' के लिए जानी और पसंद की जाती थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने शो को बीच में ही छोड़ दिया है। जिसकी वजह से कई दिनोंं तक दर्शक परेशान रहें।

3- पारस कलनावत

एक्टर पारस कलनावत इन दिनों टीवी शो 'कुंडली भाग्य' में राजवीर की भूमिका निभा रहे है। उन्होंने भी फेमस शो अनुपमा छोड़ दिया है। शो से बाहर निकलने के बाद, उन्होंने झलक दिखला जा 10 में नजर आए थे। खबरों की मानें तो पारस ने खुलासा किया था कि अनुपमा के कई कलाकार भी शो छोड़ना चाहते हैं लेकिन हर कोई यह रिस्क नहीं उठा सकता।

4- अनेरी

शो में मालविका कपाड़िया (अनुज की बहन) का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनेरी भी शो से बीच में ही बाहर हो गईं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्हें लगा कि उनके किरदार को दरकिनार किया जा रहा है और शो अनुपमा और अनुज पर अधिक केंद्रित है। इसके बाद उन्होंने शो को छोड़ दिया था। इसके बाद एक्ट्रेस खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आई थी।

5- तसनीम शेख

टीवी एक्ट्रेस तसनीम शेख ने अनुपमा में किंजल की मां राखी की भूमिका निभाई। वह टीवी शो में अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं। हालांकि, बाद में किंजल के बच्चे के आने के बाद वह लापता हो गई है। उनके बिना शो में ज्यादा मजा भी नहीं आ रहा है। जब भी किंजल की मां उसके ससुराल आती थी तो कुछ नया देखने को मिलता था।

6- जसवीर

टीवी एक्ट्रेस जसवीर ने अनुपमा की सबसे अच्छी दोस्त देविका मेहता की भूमिका निभाई थी। उन्होंने अनुपमा की कई समस्याओं को सुलझाने में भी उनकी मदद की थी। लेकिन, एक्ट्रेस ने बीच में ही शो छोड़ दिया था. उनके बाहर निकलने का कारण पता नहीं चला है।

7- एकता सरैया

वनराज की बहन डॉली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एकता सरैया ने शो को अलविदा कह दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने अनुपमा से बाहर निकलने की पुष्टि की। वह तीन साल तक इस शो में नजर आईं।

ये भी पढ़ें- अगले साल माता-पिता बनेंगे Vikrant Massey और Sheetal Thakur

Tags

Next Story