इच्छाधारी नागिन के बाद इस सीरियल में नजर आया इच्छाधारी बंदर, लोग हुए हैरान

इच्छाधारी नागिन के बाद इस सीरियल में नजर आया इच्छाधारी बंदर, लोग हुए हैरान
X
Tv Serial Divya Drishti: टीवी सीरियल (Tv Serial) में अक्सर कुछ हैरान कर देने वाले किरदार देखने को मिलते हैं। इस बार दिव्य दृष्टि (Divya Drishti) इच्छाधारी बंदर की एंट्री शो में चर्चा में आ गई है।

Divya Drishti Serial: टीवी सीरियल (TV serial) की कहानी से दर्शकों को खासा लगाव हो जाता है। प्रशंसक शो के आगामी एपिसोड की स्टोरी को जानने के लिए भी बेताब रहते हैं। इन दिनों फिल्मों के बाद सीरियल्स में दिखाए जाने वाले किरदारों का भी खूब मजाक बनाया जा रहा है। आमतौर पर इच्छाधारी नागिन (Ichchadhari Naagin) का किरदार कई शोज में देखा जा चुका है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) का मोस्ट पॉपुलर सीरियल नागिन अपने नए सीजन के साथ वापसी करता रहता है। खैर, इस बार चर्चा में दिव्य दृष्टि (Divya Drishti) शो आ गया है। इस सीरियल में लोगों को इच्छाधारी बंदर के दर्शन हुए हैं।

सीरियल्स में इच्छाधारी नागिन की कहानी काफी आम हो गई थी। दर्शकों को भी इस तरह की स्टोरी में अब ज्यादा रुचि नहीं रही। राइटर्स भी लोगों की कुछ नया देखने की मांग को ध्यान में रखते हुए एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। अब टीवी शो दिव्य दृष्टि में बंदर (Ichchadhari Bandar) की एंट्री देखकर लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है।

यहां पढें: Krushna Abhishek ने फिर किया मामा गोविंदा का जिक्र, कह दी ये बड़ी बात

दिव्य दृष्टि शो में ऐसे हुई इच्छाधारी बंदर की एंट्री

दिव्य दृष्टि शो की वीडियो (Divya Drishti Show Video) क्लिप में देखने को मिल रहा है कि एक औरत डमरू बजाती है। इसके बाद डमरू की आवाज सुनते ही इच्छाधारी बंदर अपना असली रूप ले लेता है। इच्छाधारी बंदर को देखकर सीरियल के सभी कलाकार चिल्लाते नजर आते हैं। वहीं, इच्छाधारी बंदर अपने असली रूप में आने के बाद खूब उत्पात मचाने लगता है।

Also Read: इस दिन बंद होगा बड़े अच्छे लगते हैं 2 शो, पढ़ें तीसरे सीजन का अपडेट

लोगों ने बनाया इच्छाधारी बंदर का मजाक

सोशल मीडिया पर इस क्लिप के सामने आने के बाद से ही लोगों ने सीरियल का मजाक बनाना शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि मेकर्स ने अब सीरियल्स बनाने बंद कर दिए है। ज्यादातर शोज को चिड़ियाघर बनाया जा रहा है। एक अन्य ने लिखा, छिपकी देख ली, नागिन देख ली, अब इच्छाधारी बंदर और कुछ भी बाकी हो तो वो भी दिखा ही दो। एक यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि यह सब इच्छाधारी डायरेक्टर्स के कहने पर किया जा रहा है।

इच्छाधारी बिल्ली भी आ चुकी नजर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिव्य दृष्टि शो की शुरुआत में एक इच्छाधारी बिल्ली की एंट्री हुई थी। इसे देखकर लोग काफी भड़क भी गए थे। गौर करने की बात है कि शो मेकर्स को अक्सर अजीब चीजें दिखाने की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।

Tags

Next Story