तारक मेहता का उल्टा चश्मा: Dayaben की फिर से होगी वापसी, मातृत्व अवकाश पर थी दिशा वकानी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: Dayaben की फिर से होगी वापसी, मातृत्व अवकाश पर थी दिशा वकानी
X
Taarak Mehta Ka Ulta Chashma: मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कलाकार दयाबेन (Dayaben) की फिर से वापसी हो रही है। बता दें कि दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) काफी समय से मातृत्व अवकाश पर चल रही थीं। पढ़ें पूरी खबर...

Taarak Mehta Ka Ulta Chashma: धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 15 सालों से अपने प्रशंसकों का मनोरंजन कर रहा है। यह धारावाहिक साल 2008 में शुरू हुआ था। इसके बाद से इस शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यह कई बार विवादों में भी घिरा नजर आया। इस सीरियल के कई कलाकार शो छोड़कर चले भी गए और कुछ कलाकारों ने तो सीरियल (Serial) के निर्माता पर गंभीर आरोप भी लगाए। शो में कई बार एक्टर और एक्ट्रेस के बदले जाने की भी खबर आ चुकी है, लेकिन दयाबेन (Disha Vakani) के किरदार के लिए अभी तक किसी नई अभिनेत्री को नहीं लिया गया है।

बता दें कि शो में दिशा वकानी दयाबेन के रोल में नजर आ रही थीं। कुछ सालों पहले इन्होंने मातृत्व अवकाश (Maternity leave) लिया था। इसके बाद से वे शो में वापस नहीं आई थीं। उन्हें फिर एक एपिसोड में देखा गया। उनके फैंस उन्हें काफी याद कर रहे थे। बीच में ये खबर आई थी कि दिशा वकानी ने शो छोड़ दिया है और सीरियल निर्माता उनकी जगह नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल दिशा वकानी शो में वापसी करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा वकानी इस साल दिवाली तक शो में वापसी कर सकती हैं। उनके फैंस इस खबर को सुनकर काफी खुश हैं, लेकिन अभी तक इन खबरों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Also read: रतन राजपूत को भी करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना, बोली- मेरी कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशा मिलाया गया था

दयाबेन को काफी मिस कर रहे जेठालाल

इस सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें, तो जेठालाल (Jethalal) इस समय दयाबेन (Dayaben) को काफी मिस कर रहे हैं। वो दया को गोकुलधाम में वापस देखना चाहते हैं। जेठालाल ने दयाबेन की वापसी को लेकर काफी जिद पकड़ ली है। इसके बाद सुंदर (Sundar) ने अनाउंसमेंट किया कि दया जल्द ही गोकुलधाम (Gokuldham) में नजर आएंगी।

Also read: रिलीज होते ही Twitter पर ट्रेंड हुआ 'अजमेर 92’ का ट्रेलर, ऐसे हुआ था 250 रेप की घटनाओं का खुलासा

Tags

Next Story