छोटी सी उम्र में टीवी पर मां बनी ये पॉपुलर एक्ट्रेस, TRP की खातिर निभाना पड़ा रोल

TV Actress: टीवी के पॉपुलर सीरियल्स (TV Serials) में अक्सर देखा जाता है कि कपल का रोल प्ले करने वाले किरदारों की स्टोरी को रियल लाइफ से जुड़ा दिखाया जाता है। शादी होने के बाद सीरियल की कहानी उनके बच्चों के ट्रेक के ईर्द-गिर्द घूमनी शुरू हो जाती है। हैरानी की बात यह है कि ऑनस्क्रीन कुछ बेहद कम उम्र की हसीनाएं भी मां का रोल प्ले कर चुकी हैं। इस खास रिपोर्ट में बात उन तमाम पॉपुलर सीरियल्स की एक्ट्रेस के बारे में कर रहे हैं, जो रियल लाइफ में खुद हसते-खेलते बच्चों जैसी है और टीआरपी की खातिर बच्चों की मां की भूमिका निभा चुकी है।
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi)
टीवी की मोस्ट पॉपुलर बहू का रोल प्ले करने वाली शिवंगी जोशी (Shivangi Joshi) ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में मां का रोल प्ले किया था। उस समय एक्ट्रेस की उम्र महज 23 से 24 साल के बीच थी। हालांकि, सीरियल की पॉपुलैरिटी आज तक लोगों के बीच कायम है।
आयशा सिंह (Ayesha Singh)
'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में सई का रोल निभाने वाली आयशा सिंह (Ayesha Singh) की उम्र केवल 26 साल है और इस समय भी एक्ट्रेस काफी बेहतरीन ढंग से दो बच्चों की मां का रोल निभा रही है। एक्ट्रेस को सई के किरदार से ही अपनी खास पहचान लोगों के बीच मिली है।
तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prakash)
बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejashwi Prakash) ने बेहद कम उम्र में मां की नहीं बल्कि सासू मां के किरदार की भूमिका भी निभाई थीं। नागिन 6 (Naagin 6) में तेजस्वी को एक साथ दोनों रोल प्ले करने का मौका मिला था। इन दिनों तेजस्वी, करण कुंद्रा (Karan Kundrra) के साथ अपने लव रिलेशन की वजह से भी चर्चा में बनी रहती है।
सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan)
बिग बॉस के लेटेस्ट सीजन की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqueer) भी ईमली सीरियल में मम्मी का रोल प्ले कर चुकी है। इस समय सुंबुल की उम्र मजह 19 साल की थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने कुछ समय बाद सीरियल को अलविदा भी कह दिया था। बावजूद इसके सुंबुल की पहचान इसी सीरियल ने लोगों के बीच कायम की थी।
ईशा मालवीय (Isha Malviya)
टीवी सीरियल उडारियां में ईशा मालवीय (Isha Malviya) मम्मी की भूमिका अदा करने के साथ ही एक सासू मां का किरदार भी बखूबी से निभा रही है। शो में उनकी एक्टिंग को लोग बेहद पसंद करते हैं। खास बात है कि ईशा काफी यंग उम्र में ऐसे रोल्स की भूमिका निभाती टीवी सीरियल में नजर आ रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS