Video: उर्फी के आशिक ने खुद को मार ली गोली, नया गाना रिलीज होते ही ट्रोल्स बोले- 'तू सिर्फ फटे कपड़े ही...'

अब तक उर्फी जावेद (Urfi Javed) को आपने सिर्फ अतरंगी कपड़ों में ट्रोलिंग का शिकार होते हुए देखे होंगे। अपने अजीबोगरीब फैशन (Fashion) को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी पहली बार स्क्रीन पर रोती नजर आ रही हैं। जी हां, आपको अगर भरोसा नहीं है तो देख लीजिये उर्फी का नया म्यूजिक वीडियो (Urfi Music Video)। उर्फी अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं जो काफी इमोशनल है। फैंस के बीच इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है। रिविलिंग ड्रेस को लेकर लाइमलाइट में रहने वाली उर्फी का यह गाना टॉक ऑफ़ दि बज बना हुआ है।
गाने में उर्फी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं
टीवी सीरियल से बिग बॉस में आईं उर्फी आए दिन नए-नए फैशन से फैंस को हैरान करती हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपने इस रोमांटिक गाने से सभी का दिल जीत लिया है। इस गाने को आदित्य यादव (Aditya Yadav) ने गाया है। यह इडियटिक मीडिया द्वारा निर्मित है। इस गाने में उर्फी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। फ्लोरल शॉर्ट ड्रेसेस में उर्फी का लुक देखते ही बन रहा है और यही वजह है कि गाने को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है।
'तेरे इश्क में' सॉन्ग में उर्फी का इमोशनल अवतार
आदित्य का 'तेरे इश्क में' गाना पहले केवल ऑडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया था। इस बार इसे वीडियो के साथ दर्शकों के बीच लाया गया है। 'तेरे इश्क में' (Tere Ishq Mein) सॉन्ग पर इंस्टाग्राम पर कई रील भी बनाई गईं है। इसे देखते हुए मेकर्स ने इसका वीडियो उर्फी के साथ रिलीज करने का फैसला किया। उर्फी की पॉपुलैरिटी से तो सभी वाकिफ हैं, वह जहां भी जाती हैं सुर्खियां बटोर लेती हैं। वहीं गाने की बात करें तो उर्फी इस वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड को धोखा देती नजर आ रही हैं।
उर्फी के धोखे के कारण अपनी जान ले लेता है प्रेमी
वीडियो में लड़के को उर्फी से प्यार हो जाता है लेकिन उर्फी किसी और के साथ रिलेशन में आ जाती हैं। दुखी प्रेमी उर्फी के धोखे के कारण अपनी जान ले लेता है। जिसके बाद उर्फी बेबस होकर वहीं बैठ जाती है। दिल टूटने और बेवफाई के गानों में एक और गाना शामिल हो गया है। इस गाने में उर्फी और आदित्य की लोग खूब तारीफें कर रहे हैं लेकिन ट्रोल्स इस बार भी मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "तुम फटे हुए कपड़े ही पहन सकती हो।" वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, "ओवर एक्टिंग की दूकान, तू सिर्फ फटे कपड़े ही पहन सकती है।"
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS