Viral Video: Urfi Javed को बोल्ड कपड़ों के लिए पुलिस ने किया अरेस्ट?, जानें क्या है सच्चाई

Viral Video: Urfi Javed को बोल्ड कपड़ों के लिए पुलिस ने किया अरेस्ट?, जानें क्या है सच्चाई
X
हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्हें बोल्ड छोटे पहनने की वजह से पुलिस हिरासत में लेते हुए नजर आ रही है।

Entertainment News : एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) के पास सबसे शानदार फैशन ऑप्शन हैं। वह अपने अजीबो-गरीब आउटफिट्स के लिए जानी जाती है। जिसके बाद हम सोचते भी नहीं है, उनसे उर्फी अपने आउफिट तैयार करा लेती है। इसकी वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है और कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता है। हाल ही में उर्फी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उन्हें बोल्ड छोटे पहनने की वजह से पुलिस हिरासत में लेते हुए नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि इस वायरल वीडियो का क्या सच है, क्या सही में मुंबई पुलिस ने उर्फी को अरेस्ट किया है।

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद एक कैफे से निकलकर बाहर आ रही हैं। उर्फी के सामने पुलिस की दो महिला कांस्टेबल खड़ी हैं। उर्फी जावेद बाहर निकलकर कहती हैं क्या हुआ। इस पर एक महिला सिपाही कहती हैं कि 'इतने छोटे-छोटे कपड़े कौन पहने कौन घुमता है'। वहीं उर्फी कहती हैं कि उनकी मर्जी है। इसके बाद दोनों महिला सिपाही उर्फी को पकड़कर काले रंग की स्कॉर्पियो में बैठा देती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि उर्फी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, खबरों की मानें तो यह वीडियो कोई मजाक या प्रमोशनल नौटंकी हो सकता है। फिलहाल, पुलिस ने उर्फी को गिरफ्तार नहीं किया है।


उर्फी जावेद को 'बिग बॉस ओटीटी' से काफी सफलता मिली थी। उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया है। उर्फी ने 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में 'अवनी' का किरदार निभाया था। इसके अलावा एक्ट्रेस को 'मेरी दुर्गा', 'बेपनाह', 'पंच बीट सीजन 2' में भी नजर आ चुकी है। 2016 से 2017 तक उर्फी ने स्टार प्लस के टीवी शो 'चंद्र नंदिनी' में छाया का किरदार भी निभाया था। वह आखिरी बार 'स्प्लिट्सविला एक्स4' (Splitsvilla X4) में भी नजर आई थी।

ये भी पढ़ें- सांपों की तस्करी के आरोपों पर बोले Elvish Yadav

Tags

Next Story