उर्फी जावेद पर दिल हार बैठा MTV Spiltsvilla का कंटेस्टेंट, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट

MTV Spiltsvilla: सोशल मीडिया सेंसेशन और टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। इस बार उर्फी एमटीवी स्पिलिट्सविला (MTV Spiltsvilla) की वजह से चर्चा में आ गई है। दरअसल, रियलिटी शोज को आज के समय में दर्शक बेहद पसंद करते हैं। टीवी स्टार्स से लेकर आम लोग भी ऐसे शोज का हिस्सा बनने की इच्छा रखते हैं। उर्फी जावेद की एंट्री एमटीवी स्पिलिट्सविला में बतौर वाइल्ड कार्ड हुई थी। शो में शामिल होने के पहले दिन ही उर्फी का झगड़ा हो गया था। लेकिन पहली बार उर्फी को अपने सपनों का राज कुमार मिल चुका है।
उर्फी पर आया इस लड़के का दिल
उर्फी जावेद अन्य लड़कियों की तरह ही शो में अपने सपनों का राज कुमार ढूंढ़ने के लिए आई हैं। मेकर्स भी दर्शकों की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए लगातार शो का नया प्रोमो शेयर कर रहे हैं। इस बार लेट्स्ट प्रोमो में देखने को मिला कि उर्फी पर एक लड़के का दिल आ गया है। बता दें कि ये लड़का कशिश ठाकुर (Kashish Thakur) हैं। जिसे पहली नजर में ही उर्फी जावेद से प्यार हो गया था। इस बात की जानकारी खुद कशिश ने सभी के सामने दी है। इसके अलावा प्रोमो में नजर आ रहा है कि सनी लियोनी (Sunny Leone) समंदर के किनारे डांस करते हुए कहा, 'आपको अपने पाटनर्स के साथ एक टास्क करना होगा।'
कशिशि ने उर्फी के लिए कहा कुछ ऐसा
बात टास्क की करें तो उर्फी-कशिश ने मिलकर पिज्जा बनाया। इसके बाद नोमिनेशन की बारी आती है। इस दौरान होस्ट अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) कशिश समेत सभी को कहते हैं कि आज आप काफी लक्की है, क्योंकि आप सभी को शोज की सभी लड़कियों से मुलाकात करने का मौका मिलेगा। इस पर कशिश ठाकुर कहते हैं कि मैं तो कल ही लक्की बन गया था, जब मुझे उर्फी जावेद मिली थी।
उर्फी जावेद ने दिया ऐसा रिएक्शन
उर्फी भी कशिश की बात सुनने के बाद बलश करने लगती है। वहीं, एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन भी देखने लायक नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद कहना लाजमी होगा कि कशिश ठाकुर पर उर्फी जावेद ने अपना जादू कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में अर्जुन बिजलानी और सनी लियोनी बिग बॉस 16 में शो को प्रमोट करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने घरवालों के साथ कई मस्ती भरे टास्क भी किए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS