ललित मोदी से प्रेरणा लेकर उर्फी जावेद को मिला सिरफिरे फैन से प्रपोजल, पोस्ट का उड़ रहा है जमकर मजाक

इंटरनेट सेंसेशन और बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने हर अंदाज से फैंस को दीवाना बना देती हैं। उर्फी के क्वर्की और स्टाइलिश आउटफिट से लेकर उनकी बेबाक अंदाज तक फैंस खूब पसंद करते हैं। बिंदास और मुखर उर्फी आए दिन ट्रोल्स के निशाने पर होती हैं लेकिन उन्हें फर्क नहीं पड़ता है। अब हाल ही में उर्फी को एक सिरफिरे आशिक ने सोशल मीडिया पर प्रपोज कर दिया है वो भी खास अंदाज में।
ललित मोदी (Lalit Modi) और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की डेटिंग की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। दोनों के पुराने ट्वीट्स और फोटोज ने कई मीम्स को जन्म दिया। तब से कई नेटिज़न्स अपने सेलिब्रिटी क्रश को टैग करते हुए लिख रहे हैं, "मेरे एसएमएस का जवाब दें।" और हाल ही में एक फैन ने इंटरनेट सेंसेशन उर्फी को प्रपोज किया और इस कारनामे से फैन ने सभी को खूब हंसाया। जी हां, दरअसल इस शख्स ने उर्फी को ठीक उसी तरह अपने प्यार का खुलेआम इजहार किया जैसा ललित ने सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते का ऐलान किया था।
यूजर ने उर्फी के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "सिर्फ स्पष्टता के लिए। शादी नहीं सिर्फ एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वो भी एक दिन होगा।" अपने अगले ट्वीट में उन्होंने कहा, "मेरे एसएमएस का जवाब दो उर्फी जावेद।" दिलचस्प बात यह है कि उर्फी ने इस मजाकिया पोस्ट को शेयर कर इस फैन का जवाब दिया। उर्फी ने लिखा, "मैं नहीं कर सकती"। बिग बॉस ओटीटी के बाद उर्फी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वह अपने अजीबोगरीब फैशन से फैंस को इम्प्रेस करती हैं वहीं ट्रोल्स के निशाने पर होती हैं। हाल ही में, रणवीर सिंह ने उन्हें चैट शो 'कॉफ़ी विद करण 7' में 'फैशन आइकन' कहा था। एक्ट्रेस किसी न किसी वजह से लगातार सुर्ख़ियों में हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS