'कला का नहीं कोई धर्म...' ट्विटर पर छिड़ी कंगना रनौत और उर्फी जावेद के बीच जंग, जानें कौन पड़ा किस पर भारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उर्फी जावेद (Urfi Javed) बेबाक अंदाज से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती है। ट्विटर पर वापसी करने के बाद कंगना हर विषय पर निडरता से अपनी बात रखती रहती हैं। दूसरी तरफ सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद जो उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देती हैं। इस बार दोनों अभिनेत्रियां धर्म के आधार पर कला को बांटने के सवाल पर आपस में भिड़ गई हैं। उर्फी जावेद ने एक ट्वीट करते हुए कलाकार को मजहब के आधार पर देखने को गलत ठहराया है। इस पर पलटवार करते हुए बॉलीवुड की पंगा गर्ल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उर्फी जावेद ने किया ऐसा ट्वीट
उर्फी जावेद ने अपने एक लेटेस्ट ट्वीट में लिखा- 'हे भगवान! यह कैसा विभाजन है, मुस्लिम एक्टर और हिंदू अभिनेता? कला का बटवारा धर्म के आधार पर कभी नहीं हो सकता है। कला की नजर में सभी केवल अभिनेता होते हैं।'
Oh my gosh ! What is this division , Muslim actors , Hindu actors . Art is not divided by religion . There are only actors https://t.co/Eap3yYAv0p
— Uorfi (@uorfi_) January 30, 2023
कंगना रनौत ने किया पलटवार
उर्फी जावेद के इस ट्वीट पर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया उनके ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए दी हैं। एक्ट्रेस ने लिखा- 'हां मेरी प्यारी उर्फी जी आप जिस बारे में बात कर रही हैं वो एक आदर्श दुनिया होगी। लेकिन ऐसा तब तक संभव नहीं है, जब तक हम सभी के पास समान नागरिक संहिता नहीं होगी। जब तक हमारा देश संविधान में बंटा हुआ है। तब तक यह विभाजित ही रहने वाला है। अपनी बात पूरी करते हुए कंगना ने कहा, आइए हम सभी मिलकर 2024 के घोषणापत्र में नरेंद्र मोदी जी से समान नागरिक संहिता को लेकर मांग करते हैं। कंगना ने सवाल भी खड़ा किया कि क्या हम ऐसा करेंगे।
Yes my dear Uorfi that will be an ideal world but it’s not possible unless we have The Uniform Civil Code, till the time this nation is divided in the constitution itself it will remain divide, Let’s all demand Uniform Civil Code from @narendramodi ji in 2024 Manifesto. Shall we? https://t.co/jJ63lKGaoq
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 30, 2023
इस वजह से खड़ा हुआ दोनों के बीच विवाद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंगना रनौत ने एक यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा था कि इस देश ने एक समय पर केवल खान एक्टर्स की फिल्मों को प्यार दिया था। इसलिए देश पर नफरत का आरोप नहीं लगाना चाहिए। इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन देते हुए उर्फी जावेद ने कंगना को एक्टर्स को धर्म के आधार पर ना बांटने की बात कही। खैर, कंगना ने उर्फी के इस ट्वीट पर भी अपने बेबाक अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। दोनों की ट्विटर पर छिड़ी जंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS