Video: कॉयल ब्रालेट में उर्फी का अब तक का सबसे बोल्ड अवतार, ट्रोल्स बोले- 'ओह तो मच्छरों के लिए यहां है मोर्टिन...'

Video: कॉयल ब्रालेट में उर्फी का अब तक का सबसे बोल्ड अवतार, ट्रोल्स बोले- ओह तो मच्छरों के लिए यहां है मोर्टिन...
X
उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर बार कुछ ऐसा कर देती हैं जिससे लोग दंग रह जाते हैं। उर्फी किसी भी चीज से ऑउटफिट बना लेती हैं और फिर सुर्ख़ियों में आ जाती हैं। अतरंगी ड्रेस को लेकर चर्चा में रहने वाली इस इंटरनेट सेंसेशन ने ब्लेड की ड्रेस पहनकर सबको चौंका दिया था। इस बार फिर उन्होंने एक लेवल आगे जाते हुए बिकनी क्वायल पहनी नजर आई जो रस्सी से बनी हुई है।

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) पर नजर आने के बाद इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी बोल्डनेस क्वीन उर्फी जावेद (Urfi Javed) हर बार कुछ ऐसा कर देती हैं जिससे लोग दंग रह जाते हैं। उर्फी किसी भी चीज से ऑउटफिट बना लेती हैं और फिर सुर्ख़ियों में आ जाती हैं। अतरंगी ड्रेस को लेकर चर्चा में रहने वाली इस इंटरनेट सेंसेशन ने बीते दिनों ब्लेड की ड्रेस पहनकर सबको चौंका दिया था। इस बार फिर उन्होंने एक लेवल आगे जाते हुए बिकनी क्वायल पहनी नजर आई जो रस्सी से बनी हुई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में उर्फी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं जिसे देख सब हैरान रह गए हैं। इस बार उर्फी ने पिंक कलर का कॉइल पहना है और फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। पिंक रस्सी की बनी इस बिकनी को देख सोशल मीडिया पर लोग दंग हैं। बड़ी बात यह है कि उर्फी ने जो रस्सी की ब्रा पहनी है वह सिर्फ एक स्ट्रिप पर फिक्स है। इस ड्रेस में उर्फी अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर रही हैं लेकिन एक गलती से कुछ भी हो सकता है।

खैर उर्फी ने इसे बहुत कॉन्फिडेंस से कैरी किया है। हर बार की तरह इस लुक को देख भी ट्रोल्स ने उर्फी की क्लास लगा दी है लेकिन एक्ट्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ता है। वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा, ये तो कॉयल ब्रालेट में उर्फी का अब तक का सबसे बोल्ड अवतार, ट्रोल्स बोले- 'ओह तो मच्छरों के लिए यहां है मोर्टिन...'वाली अगरबत्ती लग रही है। एक और यूजर ने लिखा, "ये नई मॉडल की जलेबी आई है क्या मार्किट में।" एक और यूजर ने लिखा, "ओह तो यहां है मोर्टिन।" बता दें कि उर्फी को अक्सर सोशल मीडिया पर हेट मैसेज मिलते रहते हैं। अपने फैशन सेंस के लिए ट्रोल होने से लेकर उनकी मौत की कामना करने वाले ट्रोल्स तक एक्ट्रेस को अक्सर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ता है। हाल ही में, कुछ यूजर्स ने उर्फी की एक तस्वीर को मॉर्फ करके और उनके सुसाइड से मरने की झूठी खबर फैलाकर हद पार कर दी थी।

Tags

Next Story