'हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स' में लाखों का गाउन पहनकर पहुंचीं उर्वशी रौतेला, इस स्टनिंग लुक से लूट ली महफिल

बॉलीवुड की खूबसूरत और गॉर्जियस दीवा उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने स्टाइल स्टेटमेंट और किलर बॉडी के लिए जानी जाती हैं। पूर्व मिस दीवा यूनिवर्स अपने लुक से फैन्स को दीवाना बना देती है। एक्ट्रेस हाल ही में हैलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2022 (Hello! Hall of fame) में शिरकत करने पहुंची और एक बार फिर अपने यूनिक लुक से लाइमलाइट में आ गयी हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर का डीप कट हाई स्लिट बॉडी फिटिंग लॉन्ग गाउन पहना था, जिसपर झिलमिलाते सुनहरे फूलों के पैटर्न का वर्क हुआ था।
बॉलीवुड की सबसे कम उम्र की इस सुपरस्टार ने अपनी मेहनत और लगन से हर दिन सफलता की सीढ़ियां चढ़ते हुए बॉलीवुड के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी जगह बनाई है। सोशल मीडिया पर उर्वशी की जबरदस्त फैन फोलोविंग है। फैन्स के बीच बने रहने के लिए एक्ट्रेस अपडेट देती रहती हैं। 'हैलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स' एक स्टार-स्टडेड फंक्शन होता है। रिपोर्ट्स की माने तो उर्वशी का यह ड्रेस डी.एल माया द्वारा डिजाइन किया गया है। इस डीप कट हाई स्लिट बॉडी फिटिंग लॉन्ग गाउन को चमकदार सुनहरे फूलों के पैटर्न से तैयार किया गया है। अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप रखा है जिसके साथ उन्होंने सिल्वर ईयर रिंग्स भी पहनी नजर आ रही हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो उर्वशी के इस सेक्सी गाउन की कीमत 5.5 लाख रुपये है। जाहिर है कि उर्वशी की ड्रेस की चमक और कीमत से किसी की भी आंखें चकाचौंध हो सकती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ओशियाना का 2 लाख रुपये का एक स्टाइलिश क्लच भी कैरी किया था। सूत्रों के अनुसार उर्वशी के बैंगल्स की कीमत करीब 2 लाख रुपये है। वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी को आखिरी बार मिस यूनिवर्स पेजेंट 2021 को जज करते हुए देखा गया था। उर्वशी जल्द ही जियो स्टूडियोज की वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS