Box Office Collection: सिनेमाघरों में 'ऊंचाई' फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, पहले दिन किया इतना कलेक्शन

Box Office Collection: सिनेमाघरों में ऊंचाई फिल्म ने जीता दर्शकों का दिल, पहले दिन किया इतना कलेक्शन
X
'ऊंचाई' फिल्म ने बीते दिन सिनेमाघरों में दस्तक दी। फिल्म की तारीफ तो जमकर सुनने को मिल रही हैं। अब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के डाटा से ऊंचाई की सफलता का अंदाजा भी लगाया जा सकता है।

Uunchai Day 1 Box Office Collection: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टार फिल्म 'ऊंचाई' (Uunchai) बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) को फैमली ड्रामा फिल्म के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने निर्देशन में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं। मूवी में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, सारिका, परिणीति चोपड़ा और डैनी डेन्जोंगपा जैसे मशहूर कलाकार है। दर्शकों ने थिएटर्स में बिग स्टार फिल्म को देखने के लिए बीते दिन शिरकत की। फिलहाल सात साल बाद निर्देशन में लौटे सूरज बड़जात्या की फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन डाटा सामने आ चुका है। आइए जानते हैं कि फिल्म सफलता की ऊंचाई को छूने में सफल हुई या नहीं।

फिल्म ने पहले दिन की इतनी कमाई

ऊंचाई फिल्म की तारीफ तो जमकर सुनने को मिल रही है, लेकिन फिल्म की सफलता का सही अनुमान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के डाटा के मुताबिक ही लगाया जा सकता है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तकरीबन 2 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम कर ली है। यह हाल ही में रिलीज हुई 'मिली, फोन भूत, डबल एक्सल' फिल्म की पहले दिन की कमाई से काफी ज्यादा है। इसी वजह से महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म की कमाई को ठीक-ठाक माना जा रहा है। वहीं, कहा जा रहा है कि ऊंचाई को वीकेंड का फायदा सीधे तौर पर मिलेगा।

रोचक है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें प्यार, दोस्ती और बड़े सपनों की असल की ऊंचाई देखने को मिल रही है। दर्शकों को भी पहले दिन इस ऊंचाई की चढ़ाई करते हुए मजा आया है। इसका अंदाजा सोशल मीडिया पर सामने आए रिव्यू से लगाया जा सकता है। बताते चलें कि, भारत में फिल्म को 483 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। दुनिया भर में कुल 900 स्क्रीन पर 'ऊंचाई' को रिलीज किया गया है। पहले दिन के कलेक्शन डाटा के बाद अब शनिवार और रविवार की कमाई का डाटा देखना बेहद अहम होने वाला है, क्योंकि वीकेंड के बाद लगभग साफ हो जाएगा कि फिल्म आने वाले दिनों में कैसा प्रदर्शन करने वाली है।

Tags

Next Story