Shaktimaan पर गीता ने ही कायम किया दुनिया का 'विश्वास', जानें इस वक्त क्या कर रही वैष्णवी महंत

90 के दशक में शायद ही कोई ऐसा शख्स होगा, जिसके मन-मस्तिष्क में धारावाहिक ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) की यादें न हो। जिन लोगों को शक्तिमान याद है तो गीता विश्वास (Geeta Vishwas) भी जरूर याद होंगी। बता दें कि 9 सितंबर 1974 को मुंबई में पैदा हुई वैष्णवी महंत सीरियल के किरदार गीता विश्वास से ज्यादा मशहूर हुईं। आज हम आपको टीवी एक्ट्रेस वैष्णवी महंत (Vaishnavi Mahant) की जिंदगी के कुछ कहे-अनकहे किस्से बताने जा रहे हैं।
बचपन में वैष्णवी ने वैज्ञानिक बनना चाहती थी वैष्णवी
बता दें कि वैष्णवी महंत के पिता हिंदू हैं, जबकि मां ईसाई धर्म को मानती हैं। धर्म अलग-अलग होने की वजह से दोनों के बीच काफी अनबन रहती थी। इसके कारण वैष्णवी और उनकी मां हैदराबाद (Hyderabad) जाकर शिफ्ट हो गईं, जबकि उनके पिता मुंबई (Mumbai) में ही रहने लगे। बचपन में वैष्णवी ने वैज्ञानिक बनने का सपना देखा था, लेकिन किस्मत उन्हें टेलीविजन के रुपहले पर्दे की तरफ ले गई। बता दें कि 14 साल की उम्र में वैष्णवी महंत ने अपना फिल्मी करियर शुरू कर दिया था। सबसे पहले उन्होंने एक डरावनी फिल्म 'वीराना' में काम किया, जो ज्यादा चली नहीं। इसके बाद वैष्णवी ने 'लाडला', 'दानवीर', 'बाबुल' और 'बंबई का बाबू' सहित दूसरी फिल्मों में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने दक्षिण की फिल्मों में भी हाथ आजमाया, लेकिर उन्हें सफलता हासिल नहीं हो सकी।
घर-घर में गीता विश्वास के नाम से मशहूर हो गई थी वैष्णवी
साल 1997 में वैष्णवी महंत को दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक शक्तिमान में काम करने का अवसर मिला। इस सीरियल में गीता विश्वास का किरदार निभाकर वे इतनी ज्यादा मशहूर हो गईं कि घर-घर में इसी नाम से जानी जाने लगीं। उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि जब उन्हें शो से बाहर किया गया, तब उनके प्रशंसक उन्हें वापस लाने की मांग पर अड़ गए थे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि गीता विश्वास ने ही पहली बार पूरी दुनिया को शक्तिमान से परिचय कराया था।
लेस्ली मैक्डोनाल्ड से शादी की है वैष्णवी ने
शक्तिमान सीरियल के बाद वैष्णवी महंत ने 'सपने सुहाने लड़कपन के', 'छूना है आसमान', 'हम पांच फिर से', 'टशन है इश्क', 'यह उन दिनों की बात है', 'मिले जब हम तुम', 'कसौटी जिंदगी की', 'एक लड़की अनजानी सी', 'दिल से दिल तक' और 'मिटेगी लक्ष्मण रेखा' समेत कई टीवी धारावाहिकों में काम किया। वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और टीवी इंडस्ट्री में भी लगातार एक्टिव हैं। उन्होंने लेस्ली मैक्डोनाल्ड नामक शख्स से शादी की है, जिससे उन्हें एक बेटा भी है।
Also Read: नेपाल के शॉल लंदन में बेच दुनिया पर किया 'राज', डील के दौरान मुलाकात ने शिल्पा शेट्टी से मिलाया दिल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS