Valentine Day Special: सिंपल कौल की जिंदगी में प्यार लेकर आया कई बदलाव, जानें एक्ट्रेस कैसे सेलिब्रेट करेंगी ये वैलेंटाइन

Valentines Day Special: हर बार की तरह इस बार भी वैलेंटाइन-डे (Valentine- Day) को लेकर के लोगों में काफी उत्साह है। वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत के साथ ही हर किसी पर प्यार का रंग चढ़ा हुआ है। गिफ्ट्स की शॉप हो या कोई फ्लावर शॉप हर जगह आपको वैलेंटाइन (Valentines) की खुशबू मिल ही जाएगी। अपनी इस स्टोरी में हमने टीवी एक्ट्रेस सिंपल कौल (Simple Kaul) के साथ वैलेंटाइन-डे को लेकर हुई बातचीत को आपके साथ शेयर किया है।
'शरारत', 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' और 'भाखरवड़ी' जैसे टीवी सीरियल्स में नजर आने वाली सिंपल कौल इन दिनों 'जिद्दी दिल माने ना' (Ziddi Dil Maane Na ) में कोयल रॉय (Koel Roy) का किरदार निभा रही हैं। वैलेंटाइन-डे को लेकर खास बातचीत में सिंपल ने अपनी जिंदगी में प्यार के मायने बताए हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी नजर में प्यार एक खूबसूरत अहसास है। सिंपल कहती हैं, "मेरी नजर में प्यार हमको आपस में जोड़कर रखने वाली ताकत है। प्यार के बिना रिश्ता निभाया ही नहीं जा सकता है। मेरी जिंदगी में, रिश्ते में प्यार की बहुत सारी पॉजिटिव एनर्जी शामिल है तो मैं हर काम प्यार के साथ करती हूं। इसी वजह से मुझे हर काम में सफलता भी मिलती है।"
प्यार के कारण जिंदगी में आए कई बदलाव
प्यार पर बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि इसके कारण उनकी जिंदगी में कई अच्छे बदलाव आए हैं। अपनी बात को जारी रखते हुए सिंपल ने कहा, "इसी के साथ प्यार की वजह से मेरी जिंदगी में कई पॉजिटिव चेंज भी आए हैं। मेरे हसबैंड बहुत की केयरिंग, लविंग पर्सन हैं। शुरुआत से ही हमारे बीच एक अच्छी अंडरस्टैंडिंग रही है। उनके साथ जब जिंदगी का सफर तय करना शुरू किया तो कई तरह के उतार-चढ़ावों को देखा। इस दौरान एक-दूसरे से काफी कुछ सीखा। जिससे एक इंसान के तौर पर हम मैच्योर हुए, एक बैटर पर्सन बनकर सामने आए। यही वजह है, आज प्यार ही मेरी जिंदगी की पहली प्रॉयोरिटी है। इसलिए प्यार से जुड़े खास दिनों को सेलिब्रेट करना भी मैं जरूरी समझती हूं। वैलेंटाइन-डे को भी सेलिब्रेट करती हूं। शूटिंग से फ्री होकर, इस बार भी कोई प्लान जरूर बनाऊंगी। सभी को मेरी तरफ से हैप्पी वैलेंटाइन-डे।"
बता दें कि सिंपल कौल टीवी इंडस्ट्री में साल 2002 से हैं। वह पहली बार टीवी सीरियल 'कुसूम' (Kkusum) में नजर आईं थी। इसके बाद वह 'कुटुंब', 'शरारत', 'ये मेरी लाइफ है', 'खिचड़ी' और 'बा बहू और बेबी' जैसे कई टीवी सीरियल्स में दिखाई दीं। एक्टिंग के साथ-साथ सिंपल अपने दोस्तों अदिति शिरवाइकर (Aditi Shirwaikar Malik) और वत्सला राजीव राज (Vatsala Rajeev Raj) के साथ मुंबई में तीन और बैंगलोर में एक चार रेस्तरां की को-ओनर हैं। सिंपल ने साल 2010 में राहुल लूंबा (Rahul Loomba) के साथ शादी की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS