दिवाली के दिन Varisu फिल्म से साउथ स्टार विजय का दमदार लुक हुआ आउट, रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा

Varisu Movie New Poster: साउथ स्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की अपकमिंग फिल्म 'वरिसु' (Varisu) लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। मेकर्स ने दिवाली के खास मौके पर अभिनेता की फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि विजय अपनी आउटफिट से फैंस का दिल जीत रहे हैं। साथ ही वह बेहद दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में हथौड़ा और बैकग्राउंड में गुंडों की झलक भी देखने को मिल रही हैं। इस पोस्टर के जरिए मेकर्स ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी हैं।
थलापति विजय का दमदार पोस्टर हुआ आउट
वरिसु फिल्म से थलापति विजय का फर्स्ट लुक सामने आते ही फैंस की उत्सुकता बढ़ गई थी। अब दिवाली के पर्व पर मेकर्स ने फिल्म से एक्टर का नया पोस्टर रिलीज कर फैंस को दिवाली का तोहफा दिया है। वामशी पेडिपल्ली के निर्देशन में बन रही वरिसु की रिलीज डेट की घोषणा भी आज मेकर्स ने कर दी है। फिल्म के रिलीज डेट के सामने आने के बाद से यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। थलापति विजय की फिल्म सिनेमाघरों में अगले साल पोंगल पर्व के मौके पर रिलीज की जाएगी।
Happy Diwali nanba 🧨
— Sri Venkateswara Creations (@SVC_official) October 24, 2022
Next week la irundhu summa pattasa irukum 🔥#VarisuPongal #Thalapathy @actorvijay sir @directorvamshi @iamRashmika @MusicThaman @KarthikPalanidp @Cinemainmygenes @scolourpencils @vaishnavi141081 #Varisu pic.twitter.com/M9KuWSfhuE
विजय ने पूरी कर ली फिल्म की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, थलापति विजय ने वरिसु फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इसके अलावा मेकर्स जल्द ही फिल्म के पहले गाने को रिलीज करने की तैयारी में लगे हुए हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि विजय ने वरिसु फिल्म के लिए एक गाना भी गाया है। दर्शक इस अपडेट के सामने आने के बाद फिल्म के गाने को सुनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो थलापति विजय के अलावा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में हैं। वरिसु के लेटेस्ट पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि 'वरिसु पोंगल 2023 को रिलीज के लिए तैयार है।'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS