Bawaal Song Out: रिलीज हुआ 'बवाल' का पहला रोमांटिक ट्रैक, मनोज मुंतशिर ने लिखे गाने के बोल

Bawaal First Romantic Song Out: बॉलीवुड (Bollywood) के हैंडसम एक्टरों की लिस्ट में शुमार वरुण धवन (Varun Dhawan) जल्द ही खूबसूरत एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं। दरअसल, वरुण और जाह्नवी अपनी अपकमिंग फिल्म 'बवाल' को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की खबरें सामने आने के बाद मेकर्स ने 5 जुलाई को 'बवाल' का टीजर रिलीज किया था। इस फिल्म में रोमांस के साथ-साथ भरपूर सस्पेंस भी देखने को मिलने वाला है। अब टीजर आने के बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला रोमांटिक ट्रैक भी रिलीज कर दिया है। बता दें कि इस गीत के बोल राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने लिखे हैं।
बवाल फिल्म का पहला गाना हुआ रिलीज
मेकर्स ने वरुण धवन (Varun Dhawan) और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल के पहले गाने 'तुम्हें कितना प्यार करते' ट्रैक का महज ऑडियो ही रिलीज किया है। 'बवाल' के इस रोमांटिक ट्रैक में अरिजीत सिंह की दिल छू जाने वाली आवाज है। वहीं, गाने का म्यूजिक मिथुन ने कम्पोज किया है। जैसा की हमने आपको बताया, इस गाने के बोल 'आदिपुरुष' के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। उन्हीं की वजह से फिल्म विवादों में घिर गई, यहां तक की राइटर को जान से मारने तक की धमकी भी मिलने लगी है।
बवाल के इस ऑडियो ट्रैक को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "दिल को छू लेने वाला रोमांटिक मेलोडी 'तुम्हे कितना प्यार करते' रिलीज हो गया है, जिसे सुपर ट्रायो मिथुन- अरिजीत सिंह और मनोज मुंतशिर ने बनाया है।"
The Heartmelting romantic melody #TumheKitnaPyaarKarte by the super trio Mithoon x Arijit x Manoj Muntashir is all yours😍❤️🔥 So tune in now!
— VarunDhawan (@Varun_dvn) July 7, 2023
🔗-https://t.co/LSWi1n5uxO pic.twitter.com/iSpLmovgdj
सोशल मीडिया पर शेयर किया 'बवाल' का पहला ट्रैक
बवाल फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है, जो इससे पहले आमिर खान के साथ 'दंगल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म बवाल को पहले 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, लेकिन मेकर्स ने फिर अपना इरादा बदल दिया। अब ये फिल्म थिएटर नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 21 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म में खास बात ये है कि इस पहली भारतीय फिल्म का प्रीमियर पेरिस के एफिल टॉवर पर किया जाएगा।
Also Read: जाह्नवी कपूर की गाड़ी के पीछे भागते दिखे वरुण धवन, एक्ट्रेस ने भी दिया कमाल का रिएक्शन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS