ओटीटी पर रिलीज़ की जाने वाली अपनी फिल्मों का ऐलान करेंगे बड़े सितारे, वरुण धवन बने मेज़बान

ओटीटी पर रिलीज़ की जाने वाली अपनी फिल्मों का ऐलान करेंगे बड़े सितारे, वरुण धवन बने मेज़बान
X
डिज्नी हॉटस्टार पर आने वाले टाइम में बड़ी फिल्में रिलीज़ होने को तैयार है। इसके लिए वरुण धवन ने हॉटस्टार पर बड़े सितारों से सवाल जवाब कर रहे है।

कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन में सब कुछ बंद कर दिया गया था। जिसके चलते सिनेमाघरों को भी बंद करना पड़ा था पर लॉकडाउन में ढ़ील के बाद भी सिनेमाघरों को अब तक खोलने की अनुमति नहीं मिली है। जिसके चलते निर्माता निर्देशकों को अपनी फिल्में ओटीटी (OTT) प्लेटफार्म पर रिलीज़ करनी पड़ रही है। काफी बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज़ की जा चुकी है और काफी सारी फिल्में रिलीज़ के इंतजार में है।

ऐसे में ही सोमवार को टीवी के बड़े बड़े एक्टर्स अपनी फिल्मों के बारे में अनाउंसमेंट कर चुके है। जी हां वह अपनी अपनी फिल्मों का प्रमोशन कर रहे है जो कि ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली है। यह "बॉलीवुड की होम डिलीवरी" नाम से स्ट्रीम किया गया है।

इसमें अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार और आलिया भट्ट जैसे बड़े स्टार दिखेंगे। इन् सभी की फिल्में डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होंगी और यह अनाउंसमेंट भी हॉटस्टार पर ही हो रही है।

इसमें आप देखेंगे कि अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम', अजय देवगन की 'भुज', आलिया भट्ट की 'सड़क 2' और अभिषेक की 'द बिग बुल' जैसी फिल्में ओटीटी के प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी। वरुण धवन ने इसकी मेजबानी की है। जिसमें वह उन सबसे सवाल जवाब करते हुए नजर आएंगे।

देखें यह वीडियो:


Tags

Next Story