जुग जुग जियो का 'दुपट्टा' सॉन्ग आउट, खिल्ली उड़ाते हुए ट्रोल्स बोले- 'अरे गाने में कम से कम...'

जुग जुग जियो का दुपट्टा सॉन्ग आउट, खिल्ली उड़ाते हुए ट्रोल्स बोले- अरे गाने में कम से कम...
X
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Varun Dhawan) की मोस्ट अवैटेड अपकमिंग फिल्म 'जुग जग जियो' (Jug Jag Jio) का बीते दिन गाना रिलीज हुआ है। फैमिली ड्रामा में से न्यू रिलीज ट्रैक का नाम 'दुपट्टा' है। गाने के लिरिक्स और धुन को फैंस खूब एन्जॉय कर रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Varun Dhawan) की मोस्ट अवैटेड अपकमिंग फिल्म 'जुग जग जियो' (Jug Jag Jio) का बीते दिन गाना रिलीज हुआ है। फैमिली ड्रामा में से न्यू रिलीज ट्रैक का नाम 'दुपट्टा' है। गाने के लिरिक्स और धुन को फैंस खूब एन्जॉय कर रहे हैं। वीडियो काफी रोमांटिक है और वरुण-कियारा की जोड़ी धमाल मचा रही हैं क्योंकि उनकी केमेस्ट्री लाजवाब है। तमाम खासियत के बावजूद यह गाना ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है और वे गाने को लेकर करण जौहर (Karan Johar) की क्लास लगा रहे हैं।

अगर हम इस गाने के टाइटल और लिरिक्स की बात करें तो जो चीज हमें समझ आती है वह है 'दुपट्टा'। लेकिन इस पूरे गाने में एक दुप्पटे का यूज नहीं किया गया है। बस क्या था ट्रोल्स को मिल गया मौक़ा। एक यूजर ने लिखा, "मतलब सच में वीडियो में एक भी दुपट्टा नहीं है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "अरे गाने में एक दुपट्टा तो डाल देते।" वहीं एक अन्य ने मजे लेते हुए कहा, "दुपट्टा कहां है?"

2 मिनट 41 सेकेंड के इस गाने में वरुण और कियारा अपने शानदार डांस मूव्स से डांस फ्लोर पर छा जाते हैं। वीडियो में मनीष पॉल (Manish Paul) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी अच्छा-खासा कम्पनी दे रहे हैं। 'दुपट्टा' टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। सुरजीत बिद्रखिया के इस गाने को शमशेर संधू और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। राज मेहता द्वारा निर्देशित, 'जुग जुग जियो' की कहानी एक पंजाबी परिवार के दो जोड़ों के बीच तीखी बहस पर आधारित है, जिसमें दोनों तलाक के लिए लड़ते नजर आएंगे। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 के बैनर तले बनी यह फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Tags

Next Story