Bhediyan Movie: भेड़िया बन धमाल मचाएंगे वरुण धवन, इस खास मौके पर रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

Bhediyan Movie Teaser: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) लोगों के चहेते स्टार में से एक हैं। इन दिनों वो अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया (Bhediyan) की वजह से सुर्खियों में है। 19 अक्टूबर को वरुण को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे होने वाले हैं। इस मौके पर वो अपने फैंस को भेड़िया फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर तोहफा देंगे। हाल ही में आए फिल्म के टीजर को फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी थी। दर्शक उनकी मूवी के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भेड़िया फिल्म का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर मेकर्स ने ऐलान किया है कि वरुण धवन और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म का ट्रेलर 19 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। मशहूर फिल्म डायरेक्टर अमर कौशिक (Amar Kaushik) के निर्देशन में भेड़िया फिल्म बनी है। वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म का टीजर आपका परिचय जंगल के खुंखार भेड़िया से कराता है। रात के अंधेरे में वरुण धवन आग से बनते भेड़िया के आगे भागते नजर आ रहे हैं। टीजर वीडियो की शुरुआत रोमांचक रैप के साथ होती है। इसे देखने के बाद फैंस फिल्म की कहानी के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं।
कृति सेनन किस रोल में आएगी नजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में भेड़िया अपने पापी पेट के लिए लोगों को अपना शिकार बनाएगा। फिलहाल फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन की झलक टीजर में देखने को नहीं मिली है। मेकर्स का कहना है कि टीजर वीडियो में फिल्म का केवल 30 प्रतिशत रोमांच ही देखने को मिला हैं। बाकी का पूरा मजा तो ट्रेलर में आने वाला है, जो 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है। कृति सेनन के किरदार की बात करें तो वह इस फिल्म में एक वेट डॉक्टर के रुप में नजर आने वाली है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में कृति ने बताया कि वो अपने लुक को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Here it is, the promo announcement of #Bhediya 🐺 India's first creature-comedy is set to create a genre of its own! The film is produced by #DineshVijan and directed by @amarkaushik. #BhediyaTrailerOn19thOct@Varundvn @kritisanon @maddockfilms @jiostudios pic.twitter.com/3BeINRlvTK
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) September 30, 2022
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS