बड़ा खुलासा : फिल्म 'भारत' में सलमान खान के साथ नजर आयेंगे वरुण धवन

बड़ा खुलासा : फिल्म भारत में  सलमान खान के साथ नजर आयेंगे वरुण धवन
X
फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सलमान खान के फैन्स के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। अब खबर ये आ रही है कि 'भारत' फिल्म में सलमान खान के साथ वरुण धवन भी नजर आयेंगे। कैसा होगा 'भारत' में वरुण का रोल पढ़िए पूरी खबर।

फिल्म 'भारत' ईद के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सलमान खान के फैन्स के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। अब खबर ये आ रही है कि भारत फिल्म में सलमान खान के साथ वरुण धवन भी नजर आयेंगे।

सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के कई पोस्टर और ट्रेलर मीडिया में जारी किये जा चुके हैं जिसकी वजह से फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। मेकर्स के द्वारा फिल्म भारत को लेकर रोज नए खुलासे किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में फिल्म भारत के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बताया है कि 'भारत' में सलमान खान के अलावा वरुण धवन भी दर्शकों को नजर आयेंगे।

डायरेक्टर अली ने बताया कि वरुण धवन फिल्म में एक स्पेशल गेस्ट रोल में दिखाई देंगे। वरुण धवन और सलमान को एक साथ देखना दर्शकों के लिए एक बोनस होगा। वरुण धवन का रोल छोटा होगा लेकिन बिना वजह नही होगा इसलिए जब हमने वरुण धवन को इस गेस्ट रोल के लिए पूछा तो उन्होंने झट से हाँ कर दी।

आपको बता दे कि ये पहला मौका नहीं होगा जब सलमान और वरुण धवन एक साथ नजर आयेंगे बल्कि इससे पहले भी फिल्म जुड़वा 2 में सलमान ने वरुण धवन के साथ एक गेस्ट रोल किया था। हालाँकि 'जुड़वा 2' एक कॉमेडी फिल्म थी जबकि 'भारत' एक सीरियस ड्रामा फिल्म है जो एक व्यक्ति के 5 दशकों के अनुभव यात्रा की कहानी है।

फिल्म भारत 5 जून को रिलीज होगी । फिल्म में सलमान खान, कटरीना कैफ, इलियाना डिक्रुज, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर जैसे उम्दा कलाकार हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story