विक्की कौशल ने कुछ इस तरह अपनी साली को किया बर्थडे विश, दिखा स्पेशल बॉन्ड

विक्की कौशल ने कुछ इस तरह अपनी साली को किया बर्थडे विश, दिखा स्पेशल बॉन्ड
X
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और पॉपुलर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हाल ही में शादी हुई थी। शादी के बाद कटरीना आदर्श बहू, पत्नी और भाभी बन कर इंटरनेट पर लगातार छा रही हैं। लेकिन इस बार विक्की कौशल क्यूट जीजा बन कर वायरल हो रहे हैं।

बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और पॉपुलर एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की हाल ही में शादी हुई थी। शादी के बाद दोनों लगातार सुर्ख़ियों में बने हैं जबकि पहले अपने रेलशनशिप और डेटिंग को लेकर लगातार चर्चा में रहे हैं। शादी के बाद कटरीना आदर्श बहू, पत्नी और भाभी बन कर इंटरनेट पर लगातार छा रही हैं। लेकिन इस बार विक्की कौशल क्यूट जीजा बन कर वायरल हो रहे हैं।


अपनी साली इसाबेल की टीशर्ट, जींस और स्टार वार्स कैप पहने हुए एक तस्वीर को साझा करते हुए विक्की ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो, इसी! आज काम करने और पार्टी करने का सबसे अच्छा समय है!" वहीं इससे पहके कटरीना कि शादी के समय इसाबेल कैफ ने परिवार में विक्की का गर्मजोशी से स्वागत किया था। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि "कल मुझे एक भाई मिला। हमारे क्रेजी परिवार में आपका स्वागत है! आप लोगों को दुनिया में हमेशा और हमेशा के लिए प्यार और खुशी मिलती रहे। एक्ट्रेस ने पोस्ट में कटरीना और विक्की को टैग भी किया था।


वहीं इससे पहले कटरीना ने अपने देवर की फोटो पर कमेंट कर सुर्ख़ियों में आयी थी। दरअसल सनी कौशल ने इंस्टाग्राम पर फोटोज डाली थी जिसपर उनकी भाभी कटरीना ने क्यूट कमेंट किया था। सनी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "राजा की तरह पोज, योद्धा की तरह ड्रेस।" वहीं इस फोटो पर कटरीना ने कमेंट कर कहा, "वाइब है, वाइब है।" वर्कफ्रंट कि बात करें तो इसाबेल कैफ ने टाइम टू डांस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसाबेल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह एक फेमस मॉडल भी हैं।

Tags

Next Story