विक्की-सारा की फिल्म को लगा बड़ा झटका, इस एक्टर ने किया शो कैंसिल होने का दावा

Zara Hatke Zara Bachke Movie Show Canceled: विक्की कौशल और सारा अली खान (Vicky Kaushal and Sara Ali Khan) की फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। विक्की-सारा (Vicky And Sara) ने फिल्म के प्रमोशन में जमकर मेहनत की है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा एक्साइटमेंट भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, अब एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जो फिल्ममेकर और फैंस को निराश कर सकता है। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने बताया है कि सारा अली खान और विक्की की फिल्म के पहले ही दिन शोज तक कैंसिल किए गए हैं।
बॉलीवुड के दो पॉपुलर सेलेब्स सारा-विक्की की फिल्म 'जरा हटके और जरा बचके' 2 जून को रिलीज हुई है। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इसे खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले बॉलीवुड एक्टर केआरके (KRK) ने साझा किया है। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के साथ ही फिल्मों के रिव्यू भी शेयर करते रहते हैं। केआरके ने ट्वीट (KRK Tweet) कर जानकारी दी है कि सारा अली खान की फिल्म के शोज को पहले ही दिन कैंसिल किया गया है।
ये भी पढ़ें: सारा अली खान और शुभमन गिल ने किया एक दूजे को Unfollow, जानें पूरा सच
जरा हटके जरा बचके के शोज हुए कैंसिल
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा कि जरा हटके जरा बचके फिल्म को आज 3 से 5 फीसदी की जबरदस्त ओपनिंग मिली है। इस फिल्म के 80 फीसदी शो को ऑडियंस की कमी के चलते कैंसिल किया गया। विक्की कौशल को इस बात को गंभीरता से समझ लेना चाहिए कि सिर्फ सुपरस्टार पत्नी होने से कोई भी बड़ा स्टार नहीं बन सकता। सोशल मीडिया पर फिल्म क्रिटिक्स का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। सारा अली खान और विक्की कौशल के फैंस, तो केआरके की खरी खोटी भी सुना रहे हैं।
Film #ZaraHatkeZaraBachke has got earth shattering opening of 3 to 5% today! And 80% shows are cancelled because of no audience. Kallu Bhai must understand that nobody can become a superstar just by having a superstar wife.
— KRK (@kamaalrkhan) June 2, 2023
फिल्म के कलेक्शन पर पड़ेगा प्रभाव
जरा हटके जरा बचके फिल्म से सारा अली खान और विक्की कौशल को काफी उम्मीदें हैं। करियर के हिसाब से बात करें, तो विक्की-सारा के लिए यह फिल्म बेहद जरूरी है। हालांकि, पहले ही दिन फिल्म के शोज कैंसिल होने से फिल्म के कलेक्शन पर प्रभाव पड़ सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS