विद्या बालन को करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना, इस डायरेक्टर ने होटल में बुलाया, फिर...

Vidya Balan: बॉलीवुड में अपने बेबाकी भरे अंदाज के लिए विद्या बालन को जाना जाता है। बात बॉडी शेमिंग के खिलाफ अवाज उठाने की हो या फिर किसी विषय पर खुलकर बात करने की हो, बी टाउन स्टार विद्या कभी पीछे नहीं हटती हैं। कास्टिंग काउच के बारे में आपने भी जरूर सुना होगा। बॉलीवुड से लेकर टीवी एक्ट्रेस कई बार इसे लेकर अपना अनुभव सांझा कर चुकी हैं। अब विद्या बालन ने भी कास्टिंग काउच से जुड़ा अपना एक पुराना किस्सा सुनाया है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने उस समय कैसे रिएक्ट किया था। जब डायरेक्टर ने उन्हें होटल के कमरे में चलने के लिए कहा था। चलिए जान लेते हैं कि इस किस्से को सुनाते हुए एक्ट्रेस ने एक हालिया इंटरव्यू में क्या कुछ कहा है।
विद्या बालन ने फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद कास्टिंग काउच पर बात की है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्होंने खुद को एक बार इसका शिकार होने से भी बचाया था। इस किस्से के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि वैसे तो मैं सौभाग्यशाली हूं, क्योंकि मेरे साथ इस तरह की कोई चीज नहीं हुई है। लेकिन, एक डायरेक्टर की हरकत ने मुझे असहज महसूस जरूर करवाया था।
कास्टिंग काउच पर बोली विद्या बालन
कास्टिंग काउच पर बात करते हुए विद्या बालन ने बताया कि उनके साथ इससे जुड़ा कोई किस्सा घटित नहीं हुआ है, लेकिन एक बार उन्होंने कोई फिल्म साइन की थी। इसकी शूटिंग चेन्नई में हुई थी। इससे पहले डायरेक्टर ने उन्हें कॉफी शॉप में मिलने के लिए बुलाया था। इसी दौरान डायरेक्टर ने बार-बार विद्या से होटल के रूम में चलने की जिद की। इसका कारण बताया कि वह विस्तार से बात करना चाहते थे। खैर, विद्या होटल के कमरे में भी गईं, लेकिन उन्होंने अपनी समझदारी की बदौलत होटल के कमरे को खुला रखा था। इससे डायरेक्टर समझ गया था कि उनके पास बाहर जाने का रास्ता भी है।
विद्या बालन का वर्कफ्रंट
विद्या ने आगे बताया कि महिलाओं को एहसास हो जाता है कि सामने वाले के इरादे क्या हैं। अपने परिवार वालों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे माता-पिता नहीं चाहते थे कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में काम करूं। साथ ही, उन्होंने भी कुछ हैरान करने वाले कास्टिंग काउच से जुड़े किस्से सुने हुए थे। इस वजह से भी वो ज्यादा सावधान रहती थीं। विद्या बालन के वर्कफ्रंट को लेकर बात करें, तो नीयत और प्रेमी जैसी फिल्में शामिल हैं। बॉलीवुड में बेहद कम सेलेब्स ऐसे हैं, जो किसी रोल में खुद को असहज महसूस करते हैं, तो उस फिल्म या प्रोजेक्ट को ही छोड़ देते हैं। विद्या भी इन सेलेब्स की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने कई बार इस वजह से कुछ प्रोजेक्ट्स में काम करने से साफ मना किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS