IB71: सिनेमाघरों से जल्द हटेगी विद्युत जामवाल की फिल्म, देखें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

IB71: सिनेमाघरों से जल्द हटेगी विद्युत जामवाल की फिल्म, देखें बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
X
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म IB71 बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ चुकी है। बताया जा रहा है कि फिल्म को बेहद जल्द सिनेमाघरों से हटा दिया जाएगा।

Vidyut Jammwal IB71 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) की फिल्म IB71 ने 12 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ओपनिंग डे पर ही फिल्म को थोड़ा संघर्ष करना पड़ा। इतना ही नहीं, रिलीज के दो सप्ताह बाद भी फिल्म को दर्शकों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर द केरल स्टोरी (The Kerala Story) कलेक्शन के रिकॉर्ड तोड़ रही हैं, वहीं विद्युत की फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 13वें दिन महज 50 लाख रुपये का कलेक्शन (IB71 Collection) किया है। एक्टर की इस मूवी ने अभी तक कुल 15.86 करोड़ का कलेक्शन किया है। आईबी71 में विद्युत जामवाल के साथ ही अनुपम खेर (Anupam Kher), दलीप ताहिल और विशाल जेठ भी लीड रोल की भूमिका में हैं। गौर करने की बात है कि इस फिल्म को बनाने में 28 करोड़ रुपये का खर्च आया है। अभी तक फिल्म अपने बजट का खर्च भी नहीं निकाल पाई है। इसी वजह से IB71 फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने की राह पर चल पड़ी है।

जल्द सिनेमाघरों से बाहर होगी विद्युत की फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही सिनेमाघरों में फिल्म के शो को कम कर दिया जाएगा। फिल्म को दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं। इसके पीछे अहम वजह थिएटर्स में मौजूद बाकी फिल्में हैं। लोग मूवी देखने के लिए जरूर जा रहे हैं, लेकिन फास्ट एंड फ्यूरियस-10 और द केरल स्टोरी जैसी फिल्मों को ही देखना पसंद कर रहे हैं। विद्युत की फिल्म को वीकेंड का भी कोई खास फायदा नहीं मिला है। तमाम चीजों को ध्यान में रखते हुए कहना लाजमी होगा कि विद्युत की फिल्म को बेहद जल्द थिएटर्स से हटा दिया जाएगा।

Also Read: विद्युत जामवाल का Wrestlers को समर्थन, बोले- खिलाड़ी पहले देश के नागरिक

फ्लॉप हुई विद्युत के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म

विद्युत ने फिल्म के प्रमोशन में भी जमकर मेहनत की है। हालांकि, इसका कोई खास फायदा फिल्म के कलेक्शन को नहीं मिल पाया। IB71 का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प रेड्डी (Sankalp Reddy) ने किया है। गौर करने की बात है कि IB71 का निर्माण विद्युत जामवाल की प्रोडक्शन कंपनी 'एक्शन हीरो फिल्म्स' में किया गया है। इतना ही नहीं, बतौर निर्माता यह विद्युत की पहली फिल्म भी है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिर चुकी है। इसी के साथ विद्युत के प्रोडक्शन हाउस की पहली ही फिल्म फ्लॉप भी हो गई है। फिलहाल चर्चा जोरों पर है कि फिल्म को बेहद जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।

Tags

Next Story