विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी की फोटोज़ पर नेहा धूपिया ने दी बधाई, क्या दोनों ने कर ली है सगाई!

विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी की फोटोज़ पर नेहा धूपिया ने दी बधाई, क्या दोनों ने कर ली है सगाई!
X
हिंदी फिल्मों में अपने एक्शन के लिए पहचाने जानें वालें विद्युत जामवाल खबरों में छाये हुए हैं। खबरें हैं कि एक्टर नें अपनी कथित गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी के साथ सगाई कर ली है। इन दोनों की कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज़ में दोनों ताजमहल घूमते हुए नजर आ रहे हैं।

हिंदी फिल्मों में अपने एक्शन के लिए पहचाने जानें वालें विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) खबरों में छाये हुए हैं। खबरें हैं कि एक्टर नें अपनी कथित गर्लफ्रेंड नंदिता महतानी (Nandita Mahtani) के साथ सगाई कर ली है। इन दोनों की कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज़ में दोनों ताज महल (Taj Mahal) घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इन फोटोज़ में दोनो के पोज़ देखकर विद्युत के फैंस उनकी सगाई का अंदाज़ा लगा रहे हैं।

इन दोनों की एक साथ कई सारी फोटोज़ किसी फैन के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गयी थी। इन फोटोज में जहां विद्युत ने वाइट कलर की ढीली ढाली शर्ट के साथ वाइच पैंट में नजर आ रहें हैं, वहीं नंदिता ने वाइट टॉप के साथ फ्लोरल स्कर्ट पहन रखी है। दोनों की जोड़ी कमाल की है। फोटोज़ में दोनों ताजमहल के आगे खड़े हुए दिखायी दे रहे हैं। खबरें हैं कि दोनों पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। डेटिंग की खबरों के बाद अब दोनों की सगाई की खबरें वायरल हो रही है। फैंस नंदिता की उंगलियों में नजर आ रही रिंग को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगा रहा है, कि दोनों नें सगाई कर ली है। हालांकि दोनों में से किसी नें भी इस बात पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

तो वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) नें विद्युत और नंदिता को बधाई दी है। नेहा नें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर दोनों की फोटो शेयर करते हुए उस पर बधाई संदेश लिखा है। आपको बता दें जहां विद्युत अपनें एक्शन को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है। वह वर्ल्ड के टॉप एक्शन हीरोज़ की लिस्ट में शामिल है। एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। वहीं नंदिता महतानी फैशन डिज़ाइनर है।

Tags

Next Story