तमन्ना भाटिया से शादी के सवाल पर बोले Vijay Varma, कोई लड़की नहीं चाहती कि मैं...

Entertainment News: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) पिछले काफी समय से एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) को डेट कर रहे हैं। हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा कि इस सवाल का जवाब तो उन्होंने अभी अपनी मां को भी नहीं दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब विजय से पूछा गया कि वह शादी कब करेंगे तो उन्होंने पहले मजाक में उन्होंने कहा कि कोई लड़की नहीं चाहती कि मैं शादी करूं, पहली बात तो ये है! ना तो इसका जवाब मैं माताजी को दे पाता हूं ना और न किसी और को। विजय ने कहा कि इस समय वह अपना सबसे अच्छा समय जी रहे हैं।
विजय वर्मा ने किया अपना बुरा समय याद
इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा ने अपने कठिन समय को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि उनका सबसे कठिन समय वह था जब उन्होंने लंबे समय तक मॉनसून शूटआउट (2013) की रिलीज का इंतजार किया। उन्होंने ये कहा कि जब कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्म की तारिफ हुई तो उन्हें यह उम्मीद थी कि यह फिल्म रिलीज होने के बाद उनकी लाइफ में काफी बदलाव आएगा। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और उन्हें फिर से छोटी भूमिकाएं निभानी पड़ीं।
नसीरुद्दीन शाह ने विजय वर्मा को लेकर की ये बात
एक्टर विजय वर्मा ने यह भी कहा कि वह हमेशा उस समय को याद करते हैं जब नसीरुद्दीन शाह ने उनसे एक बार कहा था कि एक एक्टर के पास प्लान बी नहीं होना चाहिए।
विजय वर्मा ने मिर्जापुर को लेकर की ये बात
इस बातचीत के दौरान विजय वर्मा ने मिर्जापुर के बारे में भी बात की। उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने पंकज त्रिपाठी की नकल करने की कोशिश की। इसके लिए उन्होंने पंकज त्रिपाठी के कई वीडियो देखे। वीडियो देखने के बाद वह सही स्वर और उच्चारण सीख पाएं।
'सूर्या 43' में नजर आएंगे विजय वर्मा
विजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह हाल ही में 'जाने जान' फिल्म में नजर आए थे। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसमें वह करीना कपूर के साथ एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आए थे। इसके अलावा उनके पास 'सूर्या 43' है, जो रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें नज़रिया फहद और दुलकर सलमान भी हैं।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने PM मोदी के फाइटर जेट में उड़ान भरने पर दी प्रतिक्रिया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS