Virat ने Anushka को एक बार फिर किया प्रपोज, Virushka के कपल गोल्स का वीडियो वायरल

Virat ने Anushka को एक बार फिर किया प्रपोज, Virushka के कपल गोल्स का वीडियो वायरल
X
Virat Kohli and Anushka Sharma: यहां देखिये विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने एक इंटरव्यू में किस तरह एक दूसरे की टांग खींची है।

Anushka Sharma And Virat Kohli: बॉलीवुड (Bollywood) की बेहतरीन एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी अक्सर लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आती है। दोनों के बीच की बहुत ही क्यूट और प्यारी केमिस्ट्री सोशल मीडिया यूजर्स के बीच सुर्खियों में बनी रहती है। हाल ही में दोनों ने बेंगलुरु में एक स्पोर्ट्सवियर ब्रांड के प्रमोशन इवेंट में भाग लिया था। जहां दोनों ही एक-दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अनुष्का ने क्रिकेट ग्राउंड में विराट के जश्न मनाने के तरीके की नकल की है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अक्सर करते हैं कपल गोल! दोनों के बीच की प्यारी केमिस्ट्री सोशल मीडिया यूजर्स के बीच चर्चा का विषय रही है। इस दौरान अनुष्का और विराट ने पूरी ईमानदारी के साथ एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात की, इसके कुछ हिस्से अब तेजी से वायरल हो रहे हैं।

विराट और अनुष्का ने खींची एक-दूसरे की टांग

प्यूमा द्वारा आयोजित एक इवेंट में होस्ट ने अनुष्का से अपने फेमस डायलॉग में से किसी एक को सुनाने के लिए कहा और विराट को उस लाइन को दोहराना था। हालांकि, अनुष्का की लाइन को दोहराने के बजाय, विराट ने डायलॉग के आगे की लाइन सुनाकर अनुष्का को हैरान कर दिया। एक्ट्रेस ने विराट को गले लगाया और उनके हाथ को चूमकर कहा, "मुझे ऐसी फीलिंग आई, जैसे मुझे प्रपोज कर दिया हो। इस वीडियो में अनुष्का ने बैंड बाजा बारात फिल्म की लाइन बोली थी, जिसे विराट ने 'ब्रेड पकोड़ा' वाली लाइन के साथ खत्म किया। अनुष्का ने कहा, "प्यार और व्यापार की जोड़ी कभी नहीं बैठती। ना भैया, मैं तो सिंगल ही बेस्ट।" और विराट ने कहा, "बिजनेस कर ले मेरे साथ। ब्रेड पकौड़े की कसम, कभी धोखा नहीं दूंगा।" अपने इस डायलॉग से कोहली ने सभी को हैरान कर दिया।

अनुष्का ने उड़ाया विराट का मजाक

बता दें कि दोनों के फैंस इस क्यूट सी जोड़ी को प्यार से विरुष्का के नाम से बुलाते हैं। अनुष्का ने ग्राउंड में विराट की अग्रेसिव एक्टिंग भी बहुत ही प्यारे अंदाज में की है, इस वीडियो में अनुष्का स्टंप्स के पीछे खड़े होकर विरोधी टीम का हिस्सा बनने का नाटक कर रही हैं। इस बीच विराट ने खुद को बल्लेबाज के तौर पर पोजीशन किया। जैसे ही नकली गेंद फेंकी गई, अनुष्का चिल्लाई, "विराट, विराट, विराट, आज 24 अप्रैल है, आज तो रन बना ले।" अनुष्का की इस टिप्पणी पर विराट की वापसी आपको फूट में छोड़ देगी। जब अनुष्का ने उन्हें गले लगाकर रोकने की कोशिश की, तो विराट ने कहा, "अच्छा, कमबैक तो देने दो।" "अब्बे, जितने तुम्हारे पूरी टीम ने अप्रैल, मई, जून, जुलाई में नहीं बनाए, उतने मैच है मेरे।" इस पर अनुष्का ने कहा, "अब से मैं इसकी टीम में।"

Also Read: Anushka Sharma: एक साल में एक ही फिल्म करेंगी अनुष्का शर्मा, जानें पीछे की वजह

Tags

Next Story