Welcome 3 Teaser Release: अक्षय ने 'वेलकम 3' का टीजर किया जारी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Welcome 3 Teaser Release: बॉलीवुड (Bollywood) के ‘खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर एक्टर के फैंस उन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं। वहीं अक्षय ने भी अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने प्रशंसकों को एक अच्छा तोहफा दिया है। बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' का टीजर जारी किया है। इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट और स्टार कास्ट भी जारी कर दिया गया है।
20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
वहीं 'वेलकम टू द जंगल' के टीजर की बात करें तो यह काफी आनंददायक लग रहा है। टीजर की शुरुआत जंगल से होती है, जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट आर्मी ड्रेस पहने हुए ‘वेलकम 3’ के टाइटल सॉन्ग गाती हुई नजर आ रही है। बीच में एक्ट्रेस दिशा पाटनी और एक्टर अक्षय कुमार के बीच नोंक-झोंक भी होती है और फिर रवीना टंडन बीच-बचाव करती हैं। टीजर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा है, “ खुद के साथ-साथ आप सभी को आज मैंने एक बर्थडे गिफ्ट दिया है। अगर आपको यह पसंद आए और आप थैंक्स कहेंगे तो मैं वेलकम कहूंगा।” इसके अलावा अक्षय ने फिल्म की तारीख की भी घोषणा कर दी है, जिसके अनुसार 'वेलकम टू द जंगल' 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म को अहमद खान ने किया है निर्देशित
फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' ज्योति देशपांडे और फिरोज नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इसके डायरेक्टर अहमद खान हैं। यह अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म 'वेलकम' का तीसरा पार्ट है। इसके पहले दो सीक्वल काफी हिट रहे थे और अब 'वेलकम टू द जंगल' भी पूरी तरह से हास्य फिल्म लग रही है। फिल्म में बॉलीवुड के कई कलाकारों का जमावड़ा नजर आ रहा है। टीजर से फिल्म की स्टारकास्ट का भी पता चल गया है।
Khud ko aur aap sab ko ek birthday gift diya hai aaj. If you like it and say thanks, I’d say Welcome(3) 😬#WelcomeToTheJunglehttps://t.co/gzy8l325fZ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 9, 2023
In cinemas, Christmas - 20th December, 2024. #Welcome3 pic.twitter.com/eqWePNPrtJ
मल्टीस्टारर फिल्म है 'वेलकम टू द जंगल'
बता दें कि 'वेलकम टू द जंगल' में अक्षय कुमार के अलावा रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, परेश रावल, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पटानी, संजय दत्त, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कृष्णा अभिषेक, अरशद वारसी, दलेर मेहंदी, मिका सिंह, लारा दत्ता, मुकेश तिवारी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और यशपाल शर्मा सहित कई अभिनेता-अभिनेत्री धमाल मचाने वाले हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि लंबे अर्से बाद सिल्वर स्क्रीन पर रवीना टंडन और अक्षय कुमार स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं।
Also Read: रिलीज हुआ कंगना रनौत की Chandramukhi 2 का ट्रेलर, जानें फैंस की प्रतिक्रिया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS