सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान में से जानें कौन है सबसे ज्यादा अमीर

फिल्मी दुनिया में वैसे तो हर कलाकार ने काफी नाम और पैसा कमाया,लेकिन खान तिगड़ी की बात ही अलग है। सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ऐसे नाम हैं जिनके पास पैसे की कोई कमी नहीं हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि इन तीनों खान में सबसे अमीर कौन है।
सबसे पहले हम बात करते हैं शाहरुख खान की(Shahrukh Khan Property and assets)।एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया गया है कि रॉयल लाइफ जीने वाले शाहरु की कई प्रॉपर्टीज का कोई आंकलन नहीं है। खबरों के मुताबिक शाहरुख के पास 600 मिलियन डॉलर यानी 4 हजार करोड़ के आस पास की संपत्ति है।
अब बात करते हैं सलमान खान की, भाईजान का क्रेज आज भी लोगों को पागल कर देता है। यही कारण है कि उनकी हर फिल्म करोड़ों रूपये कमाती है। एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान के पास 210 मिलियन यानी 2 हजार के आस पास की प्रोपर्टी है।
वहीं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से फेमस आमिर खान बॉक्स ऑफिस पर ट्रेंड सेटर माने जाते हैं। वे शुरू से ही अपनी फिल्मों को लेकर काफी चूजी रहे हैं। उनका नेटवर्थ 1078 करोड़ रुपए का है।
इन आंकड़ों से ये पता चलता है कि इन तीनों खानो मे से शाहरुख खान के पास सबसे ज्यादा पैसा है। सलामान और आमिर के मुकाबले शाहरुख सबसे अमीर है। इसके पीछे का कारण उनकी मेहनत के साथ साथ उनकी ग्लोबल इमेज और दुनियाभर के लोगों का प्यार है। यही वजह है कि वे आज भी लोगों को अपना दीवाना बनाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS