अब तक सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर क्यों नहीं बोले आमिर खान, फिल्म पीके में दिखे थे साथ

अब तक सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड पर क्यों नहीं बोले आमिर खान, फिल्म पीके में दिखे थे साथ
X
दोनों एक्टर्स ने फिल्म पीके में साथ काम किया था। सुशांत की मौत के बाद अब तक आमिर खान चुप है। उन्होंने कोई भी बयान नहीं दिया है।

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे पूरे 13 दिन हो गए है। उनके परिवार और उनके फैंस अभी भी इस बात को मान नहीं पा रहे है कि क्यों आखिर सुशांत ने यह कदम उठाया। उनके जाने से सभी लोगों को झटका लगा है।

सुशांत के जाने के बाद सब उन्हें अपनी अपनी तरह से श्रद्धांजलि दे रहे है। पर एक ऐसे एक्टर भी है जिन्होंने अभी तक सुशांत को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। ना ही कोई सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली और ना ही उन्हें लेकर उनका कोई बयान सामने आया है।

हम बात कर रहे है बॉलीवुड के जाने माने हीरो और परफेक्शनिस्ट आमिर खान की। जी हां सुशांत की मौत के बाद अब तक आमिर ने कुछ नहीं बोला है जबकि दोनों एक्टर हिट फिल्म "पीके" में साथ काम कर चुके है।

आमिर को लेकर ही अर्णब गोस्वामी के फैन पेज पर एक ट्वीट में जिक्र किया गया है और "पीके" फिल्म का एक फोटो भी डाला है।


Tags

Next Story