क्या राजनीति छोड़ देंगे Sunny Deol? क्या 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? जानें एक्टर ने क्या दिया जवाब

फिल्म ’गदर 2’ में तारा सिंह के रूप में सनी देओल (Sunny Deol) ने एक बार दोबारा बड़े पर्दे पर कमबैक करते हुए धमाल मचाया है। सनी की ये सुपरहिट फिल्म 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर चुकी है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई जारी है। सनी देओल एक फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ एक राजनेता हैं और पंजाब की गुरदासपुर सीट से वर्तमान में सांसद भी हैं। उन्होंने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी। हाल ही में सनी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि क्या वे 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे या नहीं।
बता दें कि अभिनेता सनी देओल ने हाल ही में एक टीवी शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। इस दौरान सनी ने संसद सत्र में उनकी कम उपस्थिति के बारे में सवालों का सामना किया। इस दौरान सनी ने इस बात को स्वीकार किया कि संसद में उनकी उपस्थिति कम है और यह अच्छी बात बिल्कुल नहीं है। सनी ने कहा कि उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था। लेकिन इस वक्त उन्हें एहसास हो रहा है कि यह दुनिया उनके लिए नहीं है। सनी देओल ने आगे कहा, “हालांकि मैं अपने संसदीय क्षेत्र के लिए काम कर रहा हूं। इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं संसद में जाता हूं या नहीं। इससे उनके क्षेत्र के लिए उनके काम पर कोई असर नहीं पड़ता है।”
मैं अपनी फिल्मों के जरिए देश सेवा कर रहा हूं: सनी
जब सनी देओल से यह पूछा गया कि क्या वे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहेंगे तो उन्होंने जवाब दिया कि वे अब और नहीं लड़ना चाहते। जब उनसे पूछा गया कि अगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें एक बार फिर चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित करेंगे तो क्या वे मैदान में उतरना चाहेंगे। सनी ने इस बात के जवाब में कहा कि मोदीजी जानते हैं कि मैं अपनी फिल्मों के जरिए देश सेवा कर रहा हूं।
Also Read: अगर पूजा मेरी बेटी नहीं होती तो मैं इससे शादी कर लेता, जानें क्यों कहा था महेश भट्ट ने
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS