उर्फी जावेद की तरह ऊनी कपड़े पहनने पर अगर होती है एलर्जी, अपनाएं ये घरेलू उपाय तुरंत मिलेगी राहत

Wollen Clothes Allergy Precaution: उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नाम सामने आते ही उनके फैशन सेंस की छवी जहन में आ जाती हैं। सोशल मीडिया पर अपने स्टाइल की वजह से चर्चा में बनी रहने वाली उर्फी को भी सर्दियों में ऊनी कपड़ो (Wollen Clothes) से होने वाली एलर्जी का सामना करना पड़ता है। ठंड के समय में एलर्जी जैसी बीमारी का सामना अक्सर ज्यादातर लोगों को करना पड़ता है। फैशन सेंसेशन उर्फी जावेद ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए ऊनी कपड़ो से एलर्जी होने की जानकारी दी थी। आज की रिपोर्ट में आपको घरेलू उपाय के जरिए एलर्जी से जल्द राहत मिलने के उपाय बता रहे हैं।
गर्म कपड़ों को पहनने की वजह से त्वचा पर खुजली होना बेहद आम बात है। दरअसल, ऐसा ज्यादातर उन लोगों के साथ होता है, जिनकी त्वचा (Skin) ज्यादा रूखी होती है। मगर ऊनी कपड़ों को पहनने के बाद यह खुजली काफी ज्यादा बढ़ जाती है। आपको अगर एलर्जी की समस्या है तो इसे पहचानने के काफी आसान सिम्प्टम है। वुलन कपड़े पहनते ही अगर आपके चेहरे या शरीर के किसी भी हिस्से पर रेडनेस और स्कीन पर खुजली होने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है तो बिना समय लगाए समझ जाइए कि यह एलर्जी है। खैर, बात समस्या पर नहीं इसके बचाव को लेकर कर रहे हैं।
ऊनी कपड़ों की एलर्जी से बचाव करने के उपाय
- आमतौर पर किसी भी समस्या का सबसे आसान बचाव होता है कि जिस चीज से आपके शरीर को तकलीफ होती है। आप उससे दूरी बना लें। ऊनी कपड़ों से एलर्जी होने के मामले में आपको कॉटन के कपड़े (cotton clothes) पहनने चाहिए, क्योंकि कॉटन के कपड़ों को पहनने से एलर्जी से तुरंत राहत मिलेगी।
- दुकान से नए कपड़े लाने के बाद उसे एक बार जरूर धोएं। ध्यान रखने की बात है कि कपड़ों को साबुन और पानी सी ही धोएं।
- अगर आपको एलर्जी जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है तो अपने कपड़ों को धोते समय कंडीशनर और डिटर्जेंट का प्रयोग करने से बचना चाहिए। विशेषकर जिनमें परफ्यूम और हार्ड कैमिकल्स पाए जाते हैं।
- आपको ऐसे कपड़ों को नहीं पहनना चाहिए, जिन्हें पहनते ही आपको एलर्जी महसूस होती है। साथ ही सभी कपड़ों को दोबारा पहनने से पहले अच्छे से धोना भी जरूरी होता है।
- अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग काफी पुराने कपड़े पहन लेते है और उन्हें तुरंत खुजली होने लगती है। ऐसे में आपको पुराने कपड़ों को हटा देना चाहिए, क्योंकि सालों पुराने कपड़ों में धूल और कण जमा हो जाते हैं।
- इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी है कि आपको जलन किस वजह से हो रही है। एक बार वजह पता चल जाए तो फिर इससे बचें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS