विद्युत जामवाल का Wrestlers को समर्थन, बोले- खिलाड़ी पहले देश के नागरिक

Vidyut Jammwal Statement on Wrestlers Protest: बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हैं। अभिनेता की फिल्म IB71 रिलीज के लिए तैयार है। इन दिनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में बिजी चल रहे हैं। फिल्म में विद्युत एक सीनियर आईबी ऑफिसर के रोल की भूमिका में नजर आएंगे, जो पाकिस्तान में घुसकर एक मिशन को पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस बीच उन्होंने दिल्ली में चल रहे पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन (Wrestlers Protest) को लेकर बात की है।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। बीते दिनों के घटनाक्रम के बाद भारतीय खिलाड़ियों का आंदोलन जोर पकड़ता नजर आ रहा है। बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स पहलवानों के समर्थन में बयान दे चुके हैं। पूजा भट्ट, सोनू सूद, गौहर खान और स्वरा भास्कर के बाद अब अभिनेता विद्युत जामवाल ने पहलवानों के धरने को लेकर बयान दिया है।
विद्युत ने कहा- मैं खुद एथलीट हूं
विद्युत अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक प्रेस कॉनफ्रेंस में पहुंचे। इस दौरान उनसे भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के प्रदर्शन पर सवाल किया गया। एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सवाल है। वे सभी हमारे एथलीट हैं और परेशान हैं, लेकिन पहले वह देश के नागरिक हैं। उन्हें जरूरी मदद मिलनी चाहिए। मुझे ऐसा लग रहा है कि अधिकारी उनकी बात सुन रहे हैं, लेकिन आगे क्या। वे अपनी चिंताओं के बारे में क्या कर रहे हैं। मैं खुद एक एथलीट हूं और मेरा ऐसा मानना है कि अगर वे उनकी बात सुनेंगे तो चीजें बदल जाएंगी। वे वही करेंगे जो सही है।
Also Read: फिल्ममेकर के निशाने पर आया Wrestlers Protest, कहा- आपका इस्तेमाल हो रहा
बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स भी कर चुके प्रोटेस्ट पर रिएक्ट
बता दें कि साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित भारत के मेडलिस्ट एथलीट का विरोध प्रदर्शन 23 अप्रैल से जारी है। पहलवानों ने रेसलिंग फेडरेशन इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हाल ही में जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच हाथापाई हुई थी। इसके बाद गौहर खान और स्वरा भास्कर जैसे कई सेलेब्स ने पहलवानों के समर्थन में ट्वीट किया। साथ ही पहलवानों के लिए न्याय की मांग सरकार से की। अब पूरे मामले में विद्युत जामवाल का बयान चर्चा में आ गया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS