Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की मंजरी ने बयान किया दर्द, कहा- मुझे पर्सनली टारगेट...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टेलीविजन का सबसे चर्चित सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' पिछले 15 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। धारावाहिक को मनोरंजक बनाए रखने के लिए इसके निर्माता आए दिन ट्विस्ट लाते रहते हैं। स्टार प्लस (Star Plus) का यह पॉपुलर टीवी शो इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। बताया जा रहा है कि शो में जल्द ही जेनेरेशन लीप आने वाला है।
इस बीच सीरियल में मंजरी का रोल निभा रही अभिनेत्री एमी त्रिवेदी (Amy Trivedi) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कई लोग इस वक्त उन्हें पर्सनल तौर पर टारगेट कर रहे हैं। हाल के दिनों में एक इंटरव्यू में एमी ने अपना दर्द बयान करते हुए कहा, “लोग अब मुझे पर्सनली अटैक कर रहे हैं। भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। कई महिलाएं मुझे भला-बुरा कह रही हैं। लेकिन कोई बात नहीं।”
एक्ट्रेस एमी त्रिवेदी ने कहा, “कुछ लोगों ने मुझे मैसेज करके ये भी बोला है कि जब आपका बेटा आपको छोड़कर चला जाएगा, तब आपको पता चलेगा। इसके बाद मैंने उन्हें जवाब देते हुए लिखा कि आप कौन से जमाने में जी रहे हैं। मैं सिर्फ सीरियल में एक्टिंग कर रही हूं। आप क्यों इतना पर्सनल हो रहे हैं?” एमी ने आगे कहा, “जब कोई मेरे बच्चों या मेरे परिवार के दूसरे सदस्यों पर इस तरह पर्सनल अटैक करता है, तो मुझे दु:ख होता है। आपको जो कुछ भी कहना है, मुझे कहिए, मेरे परिवार को कुछ मत बोलिए।”
बता दें कि धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा और अभिमन्यु को मंजरी एक साथ नहीं देखना चाहती है। यही वजह से है कि अक्षरा और अभिमन्यु के फैंस मंजरी से नफरत करते हैं। फिलहाल नफरत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग अब मंजरी को व्यक्तिगत तौर पर टारगेट करना शुरू कर दिए हैं।
Also Read: विजय-सामंथा की फिल्म Kushi का निकला दम, 7वें दिन लाखों में सिमट गई कमाई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS