जब हेमा मालिनी और जितेन्द्र की शादी तुड़वाने शराब पीकर पहुंचे थे धर्मेंद्र?

बॉलीवुड के गलियारे हमेशा से सीक्रेट लव अफेयर्स (Love Affairs) और गुप- चुप शादी के लिए जाने जाते हैं। जहां वेटेरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की लव स्टोरी के बारें में हर कोई जानता है, वहीं एक एक्ट्रेस के लव अफेयर का एक किस्सा है जिसे कुछ चुनिंदा लोग ही जानते हैं। क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल (Dream Girl) की शादी एक्टर जितेंद्र (Jeetendra) के साथ बस होने ही वाली थी की नशे में धुत्त धर्मेंद्र ने शादी की जगह पहुंचकर उनकी शादी रुकवा दी थी। जितेंद्र और हेमा की शादी के पीछे दो वजहें बताई जाती हैं, पहली तो ये कि दोनों का सीक्रेट लव अफेयर था और दूसरा ये कि दोनों अपने पेरेंट्स की बात मानकर ये शादी कर रहे थे। तो आज के हमारे पुराने किस्सों की इस स्टोरी में हम बात करेंगे हेमा मालिनी की जितेंद्र के साथ होने वाली शादी के बारें में...
ऐसे हुई थी जितेंद्र और हेमा के प्यार की शुरुआत
'वारिस' (Waris) और 'गहरी चाल' (Gehri Chaal) जैसी फिल्मों में साथ काम करने के बाद ये हिट जोड़ी साल 1974 में ये दोनों 'दुल्हन' (Dulhan) फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। कहा जाता है कि उस दौरान ही दोनों ने एक- दूसरे के प्रति प्यार का इज़हार किया था। इन सब की शुरुआत हुई थी संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) के साथ। संजीव हेमा मालिनी की ओर आकर्षित थे और वह जितेंद्र को एक जरिया बनाकर उनका इस्तेमाल कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीव कुमार ने जितेंद्र से हेमा को अपनी फीलिंग्स बताने के लिए कहा। हेमा ने संजीव का प्रपोजल तो नहीं माना लेकिन उन्हें जितेंद्र से प्यार हो गया था। दोनों के परिवार शादी के लिए तैयार थे लेकिन आखिरी पलों में हेमा ने शादी से मना कर दिया था।
माता-पिता के कारण शादी के लिए दोनों हो गए थे राजी
एक तो कहानी थी कि ड्रीम गर्ल को जितेंद्र से प्यार हो गया था, दूसरी कहानी वो है जो हमे एक्ट्रेस की बायोग्राफी में पढ़ने को मिली। एक्ट्रेस की किताब 'हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल' (Hema Malini: Beyond The Dream Girl) में एक घटना का जिक्र है जिसे बहुत कम ही लोग जानते हैं। एक्ट्रेस की बायोग्राफी के मुताबिक एक्ट्रेस के माता-पिता उनके पहले से शादीशुदा एक्टर धर्मेंद्र के साथ पनपते रोमांस के साथ खुश नहीं थे। उनकी मां जया चक्रवती (Jaya Chakravathy) को लगा कि उनकी शादी किसी और से कर दी जाए और जीतेंद्र के बारे में सोचा।
हालांकि जितेंद्र के बारे में कहा जाता था कि वह हेमा के लिए "सॉफ्ट कॉर्नर" रखते थे, लेकिन जब एक्ट्रेस ने रोमांटिक रिश्ते को आगे बढ़ाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई तो वे करीबी दोस्त बन गए। जाहिर है, धर्मेंद्र इस दोस्ती से काफी खुश नहीं थे और यहां तक कि एक बार उनकी फिल्म के सेट पर भी पहुंच गए थे। इसके बाद हेमा की मां ने किसी तरह उन्हें जितेंद्र के पेरेंट्स से मिलने के लिए मना लिया था। हिम्मतवाला एक्टर के माता- पिता इस मैच से काफी खुश थे। वहीं जितेंद्र भी अपने माता- पिता की खुशी को ध्यान में रखते हुए शादी के लिए राजी हो गए थे।
होनें ही वाली थी शादी कि अचानक पहुंचे धर्मेंद्र के कारण टूट गया रिश्ता
जितेंद्र और हेमा के परिवार चुपचाप शादी के लिए चेन्नई (Chennai) पहुंचे लेकिन एक अखबार को इसकी खबर मिली और उन्होंने अपने पहले पन्ने पर इस खबर को छपवा दिया। धर्मेंद्र इस खबर को सुनकर हिल गए थे और जितेंद्र की उस समय की प्रेमिका शोभा (Shobha) के साथ शादी रोकने के लिए चेन्नई पहुंच गए। जब धर्मेंद्र चेन्नई में हेमा के घर पहुंचे, तो उनके पिता गुस्से में थे और उन्होंने उससे दूर रहने के लिए चिल्लाया क्योंकि वह पहले से ही शादीशुदा थे। बार-बार जाने के लिए कहने के बावजूद, शराब के नशे में धर्मेंद्र ने वहां से हिलने से इनकार कर दिया, और अंततः उन्हें हेमा के साथ अकेले बात करने की अनुमति दी गई। इसके बाद सभी बाहर इंतजार करने लगे।
किताब के मुताबिक कमरे के अंदर से आ रही आवाजो से पता चल रहा था कि धर्मेंद्र हेमा मालिनी से ऐसी बड़ी गलती न करने की विनती कर रहे थे। वहीं बाहर बैठी शोभा का दिल तब टूट गया जब जितेंद्र ने उनसे शादी करने से मना कर दिया। अंदर से शौक में बाहर आई हेमा मालिनी ने जब कुछ वक्त मांगा तो जितेंद्र के माता-पिता जो पहले से गुस्स में थे उन्होंने उसे तुरंत फैसला करने को कहा। किताब कहती है, "जैसा कि हर कोई जवाब के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा था, हेमा ने चुपचाप अपना सिर हिलाया। जितेंद्र के लिए ये बहुत अपमान की बात थी और वह वहां से उठे और अपने माता- पिता के साथ हेमा के घर से बाहर चले गए। इसके बाद जब धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया तो एक्टर ने इसलाम धर्म कुबूल करके साल 1980 में हेमा के साथ शादी कर ली और दोनों की दो बेटियां हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS