कभी Home Breaker नहीं बनना चाहती थीं आशा पारेख, इसलिए चुनी ऐसी जिंदगी

बॉलीवुड की हसीन अदाकारा आशा पारेख (Asha Parekh) का एक जमाने में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम था। एक्ट्रेस उस जमाने की सबसे ज्यादा पेमेंट लेने वाली अदाकाराओं (Highest Paid Actress) में से एक थी। इतना ही नहीं 60 से 70 के दशक के बीच आशा पारेख की सफलता का फिल्म इंडस्ट्री में काफी बोलबाला था। आशा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट (Baby Asha Parekh) की थी। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के बारें में तो ज्यादातर लोग जानते ही हैं, आज की इस स्पेशल स्टोरी में हम बात करेंगे आशा पारेख की लव लाइफ (Asha Parekh Love Life) के बारें में जो पहली बार सामने आई थी उनकी बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' (The Hit Girl) के बाद।
'द हिट गर्ल' के किस्से
जब आशा ने अपनी लाइफ की स्टोरी को लिखने के बारें में सोचा तो ये किसी के लिए सरप्राइज नहीं था, लोग गोल्डन जुबली एक्ट्रेस (Golden Jubliee) के बारें में जानना चाहते थे और असली जानकारी उन्हें इसी से मिल सकती थी। अपनी किताब 'द हिट गर्ल' में एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने किताब में अपने फेवरेट एक्टर शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) से लेकर के एक चीप फैन की घटना तक का जिक्र किया था। अपने प्रकाशन के बाद से आशा पारेख के जीवन का हर चैप्ट/एपिसोड और किताब ने सुर्खियां बटोरीं थी। इन किस्सों में से एक है एक्ट्रेस की लव लाइफ का किस्सा।
सिर्फ नासिर हुस्सैन से हुआ इश्क पर नहीं बनना चाहती थीं होम ब्रेकर
आशा पारेख ने अपनी किताब में लिखा है कि उनके जीवन में केवल नासिर हुस्सैन (Nasir Hussain) ही एक ऐसे आदमी थे जिससे उन्होंने प्यार किया था। एक्ट्रेस के माता पिता के बाद डायरेक्टर, मेंटर और प्रोड्यूसर नासिर साब ही ऐसे व्यक्ति थे जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करती थी और केयर भी उन्हीं की सबसे ज्यादा करती थी। पारेख ने अपने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा, "हां, नासिर साब ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिनसे मैंने कभी प्यार किया। अगर मैं अपने जीवन में महत्वपूर्ण लोगों के बारें में नहीं लिखती तो ऑटोबायोग्राफी लिखना बेकार होता।" एक मीडिया ने जब उनसे ये पूछा कि आपने नासिर साब से शादी क्यों नहीं की, जबकि वह उनसे बहुत प्यार करती थीं। इस पर लव इन टोक्यो एक्ट्रेस ने कहा, "मैं कभी घर तोड़ने वाली नहीं थी। मेरे और नासिर साब के परिवार के बीच कभी भी मनमुटाव नहीं रहा। वास्तव में, मैं अपनी पुस्तक लॉन्च पर नुसरत (हुसैन की बेटी) और इमरान खान (पोते) को देखकर बहुत खुश थी। मुझे लगता है कि मैंने अपना जीवन शालीनता से और किसी को चोट पहुंचाए बिना जिया है।" इस विषय पर और चर्चा करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "यह नियति थी कि मुझे शादी नहीं करनी थी। मेरी मां ने दूल्हे की तलाश की। लेकिन बस बात नहीं बनी। मैं बहुत खुश हूं कि मेरी शादी नहीं हुई है। मैं आज माता-पिता और बच्चों के बीच मौजूद तनाव को देख सकती हूं। मेरे सह-लेखक खालिद मोहम्मद ने पूरे प्रकरण को बहुत ही सावधानी और शालीनता से संभाला।"
जिंदगी में रह गईं अकेली
नासिर साब के अलावा एक बार एक्ट्रेस की शादी बस होते होते रह गई थी। ऐसा कहा जाता हैं कि वह अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय प्रोफेसर से शादी लगभग शादी करने ही वाली थी कि आखिरी मौके पर उनकी शादी टूट गई। ऐसा सुनने में आता है कि जिस प्रोफेसर के साथ एक्ट्रेस शादी करना चाहती थी, वह अपनी गर्लफेंड को छोड़ना नहीं चाहता था, इसलिए आशा ने उनके साथ अपनी शादी कैंसिल कर दी थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने एक बच्चे को गोद लेने के बारें में भी सोचा लेकिन उसमें बर्थ डिफेक्ट्स थे सो डॉक्टरों ने उन्हें उसे गोद लेने से मना कर दिया। अब आशा पारेख अपना पूरा ध्यान अपनी डांस अकाडमी कारा भवन (Kara Bhavan) और मुंबई के सांता क्रूज में अपने नाम पर बने आशा पारेख अस्पताल (Asha Parekh Hospital) पर लगाती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS