Fact Check : राम मंदिर की दीवारों पर लगी 3D पेंटिंग, जानिए इस दावे में कितनी है सच्चाई

Fact Check : राम मंदिर की दीवारों पर लगी 3D पेंटिंग, जानिए इस दावे में कितनी है सच्चाई
X
सोशल मीडिया पर राम मंदिर से जुड़ा एक दावा काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ 3D पेंटिंग दिखा कर यह दावा किया जा रहा है कि ये राम मंदिर की दीवारों पर लगी हैं।

Fact Check : उत्तर प्रदेश की रामनगरी कहे जाने वाले अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जोरों शोरों से से चल रहा है। श्रीराम मंदिर का स्वरूप अलौकिक, अद्भुत होने के साथ-साथ वहां पर पर्यटकों के लिए खास इंतजाम भी किए जा रहे है। राम मंदिर से जुड़े कई पोस्ट और खबरें सोशल मीडिया के जरिए देखने और सुनने को मिलती हैं। अब ऐसी ही एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे लेकर यूजर्स यह दावा कर रहे हैं कि यह 3डी पेंटिंग है, जो अयोध्या के राम मंदिर की दीवारों पर बनाई गई है। चलिए जानते हैं इस दावे में आखिर कितनी सच्चाई है।

क्या है मामला

दरअसल, एक यूजर ने फेसबुक पोस्ट पर वीडियो शेयर करते हुए उसमें यह लिखा है कि अयोध्या के श्री राम मंदिर की दीवारों पर 3D पेंटिंग। साथ ही उसमें एक पेंटिंग भी दिखाई दे रही है।


पड़ताल

इस पोस्ट को देखने के बाद इसकी पड़ताल की गई, जिसमें राम मंदिर की दीवारों पर 3डी पेंटिंग कीवर्ड डालकर सर्च किया गया। परन्तु हमें वहां पर कोई भी इससे जुड़ी हुई खबर नहीं मिली जिससे इस दावे के बारे में पुष्टि की जा सके। इसके बाद अन्य कई कीवर्ड से भी सर्च किया गया, लेकिन हर जगह सिर्फ मंदिर के निर्माण से जुड़ी हुई खबर ही मिली। इसके बाद जब वीडियो से कुछ इमेज को निकालकर सर्च किया गया तो हमें अमेजन पर मौजूद वॉल पेपर से कुछ मिलता जुलता दिखाई दिया। अमेजन पर मौजूद वॉल पेपर में और वायरल वीडियो के कीफ्रेम में बस कन्हैया की तस्वीर का फर्क है। अंत में हमने अपनी पड़ताल में यह पाया कि मंदिर में अभी चारदीवारी का निर्माण भी नहीं हुआ है। ऐसे में वहां की दीवार पर किसी पेंटिंग का सवाल कोई ही नहीं उठता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा गलत है।

निष्कर्ष

दरअसल, इस तरह के वीडियो बहुत से ऐप के जरिए आसानी से बनाए जा सकते हैं। पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं। राम मंदिर का निर्माण कार्य अभी चल रहा है। वायरल हो रहे वीडियो का राम मंदिर से कोई लेना देना नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए यह दावा गलत है।

Tags

Next Story