Fact Check: CID के 'दया' का निधन, फैंस में मचा हड़कंप

Fact Check: CID के दया का निधन, फैंस में मचा हड़कंप
X
Fact Check : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले दयानन्द शेट्टी का निधन हो गया है। चलिए जानते हैं इस खबर में आखिर कितनी सच्चाई है।

Fact Check : छोटे से लेकर बड़े तक शायद ही कोई ऐसा होगा, जिसने सीआईडी (cid) नहीं देखा होगा। सीआईडी और उसमें दिखने वाले हर किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी थी। सीआईडी (cid) में आने वाले किरदार दया को तो लोग आज भी कहीं न कहीं याद करते हैं, कभी मीम्स में तो कभी किसी अलग तरह से। परन्तु अब सोशल मीडिया (social media) पर एक्टर दयानन्द शेट्टी (dayanand shetty) से जुड़ी एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट में यूजर कुछ तस्वीरों का कोलाज बना कर शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि दयानन्द शेट्टी की मौत हो गई है। जब हमने इस खबर की पड़ताल की तो यह खबर फर्जी निकली। चलिए जानते हैं इस खबर के बारे में विस्तार से।

क्या है वायरल हो रही इस पोस्ट में

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने पोस्ट को शेयर करते हुए उस पर लिखा है कि सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी (dayanand shetty) का निधन हो गया है, सीआईडी के कलाकारों पर टूटा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi की कड़ी मेहनत का वीडियो वायरल, जानें फर्जी या सच


खबर की पड़ताल

जब हमने इस खबर की पड़ताल करनी शुरू की तो न्यूज के जरिए हमने सबसे पहले दयानन्द शेट्टी की सेहत से जुड़ी जानकारी जुटाने की कोशिश की। परन्तु सर्च के दौरान हमें उनसे जुड़ी ऐसी कोई भी खबर देखने को नहीं मिली। जो वायरल हो रहे इस पोस्ट को सही साबित करती हो। इसके बाद आप जो पोस्ट वायरल हो रही है, उसकी तस्वीरें देख सकते हैं। इनमें से कुछ तस्वीरें सीआईडी के एपिसोड की है, तो कुछ को एडिट करके उस पर माला लगाई गई है। यहां तक कि इसमें से एक तस्वीर तो उनके हेयर ट्रांसप्लांट के दौरान उनके अस्पताल में भर्ती होने की है। ऐसे में यह साफ होता है कि दयानन्द शेट्टी बिल्कुल ठीक हैं और उनकी मौत की खबर महज अफवाह है।

Tags

Next Story