Fact Check : श्रम मंत्रालय दे रहा नौकरी और भत्‍ता, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

Fact Check : श्रम मंत्रालय दे रहा नौकरी और भत्‍ता, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
X
सोशल मीडिया पर एक वेबसाइट के जरिए कहा जा रहा है कि श्रम मंत्रालय बेरोजगार युवाओं को भर्ती और रोजगार भत्ता दे रहा है। चलिए जानते हैं इसमें आखिर कितनी सच्चाई है।

Fact Check : युवाओं को पढ़ाई करने के बाद अच्छी नौकरी की तलाश रहती है। ज्यादातर युवा तो सरकारी नौकरी के लिए दिनरात मेहनत करते रहते हैं। इसके लिए वो अलग-अलग सरकारी विभागों के लिए आवेदन करना शुरू कर देते हैं। कुछ ऐसे भी युवा हैं, जो सरकारी नौकरी की तलाश सोशल मीडिया के जरिए करते हैं। हालांकि हर बार सोशल मीडिया पर मिली जानकारी पर ध्यान नहीं दिया जा सकता और न ही उनपर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है। ऐसा ही एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह कहा जा रहा है कि श्रम मंत्रालय ऑनलाइन भर्ती कर रहा है और बेरोजगारी भत्ता प्रदान कर रहा है। चलिए जानते हैं इस वायरल दावे में आखिर कितनी सच्चाई है।

क्या है मामला

दरअसल, एक वेबसाइट के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि श्रम मंत्रालय के तहत ऑनलाइन भर्ती और बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि यह वेबसाइट श्रम मंत्रालय के तहत काम करती है। इसमें वेबसाइट में युवाओं से ऑनलाइन आवेदन भी मांगे जा रहे हैं। यहां तक कि इस पर लॉगइन करने और खुद को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करने का ऑप्शन भी दिया गया है।

पड़ताल

जब इस दावे की सच्चाई के बारे में पता किया गया, तो पाया गया कि सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी वेबसाइट नहीं चलाई जा रही है। श्रम मंत्रालय की तरफ से युवाओं को नौकरी देने के लिए कोई भी ऑनलाइन आवेदन नहीं मांगे गए हैं। इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता देने का दावा भी फर्जी है। PIB की तरफ से भी इसका फैक्ट चेक किया गया है, जिसका ट्वीट शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि दावा करने वाली बेवसाइट का सरकार से कोई भी लेना-देना नहीं है।

बता दें कि इस तरह की फर्जी वेबसाइट के जरिए लोगों को ठगने का काम किया जा सकता है। अगर हाल-फिलहाल में आपके पास भी इस वेबसाइट को लेकर कोई मैसेज आया है, तो उस पर बिल्कुल भी यकीन न करें। इसके लिए आप मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Tags

Next Story