Fact Check : अक्षय कुमार ने की समर सिंह को फांसी देने की मांग, जानिए क्या है इस वीडियो का सच

Fact Check : सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले के आरोपी समर सिंह को फांसी देने के लिए कहा है। इस वीडियो में अक्षय बहुत गुस्से में लग रहे हैं, जिसकी तस्वीर भी आप सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। अक्षय की तस्वीर के साथ लिखा हुआ है कि फांसी पर लटका दो ... को। ऐसे में अब सवाल ये खड़ा होता है कि क्या सच में अक्षय ने ऐसा कुछ कहा है या नहीं, चलिए जानते हैं।
क्या है वीडियो में
इस वीडियो में अक्षय कहते हुए सुन सकते हैं कि मैं अपनी बेटी को गोद में उठाए एयरपोर्ट से निकल रहा था कि उनकी नजर कुछ न्यूज पर पड़ी। उसे देखकर आप लोगों को पता नहीं कैसा लगा लेकिन मेरा तो खून खौल उठा। मैं एक बेटी का बाप हूं और अगर न भी होता तो शायद यही कहता कि जो समाज औरतों को इज्जत नहीं दे सकता, उसे अपने आप को इंसान कहने का कोई हक नहीं है। भगवान न करे जो भी हुआ, वो कभी आपकी बहन, आपकी बेटी के साथ हो। इसके बाद वीडियो में एक अन्य शख्स वॉइसओवर में कहता है कि पुलिस ने इस मामले को आत्महत्या बताया है और इसकी जांच कर रही है। वीडियो को पोस्ट करते हुए फेसबुक यूजर ने लिखा है कि देखिये समर सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर अक्षय कुमार हिरोइन आकांक्षा दुबे के सपोर्ट में आए। इस वीडियो को लेकर बहुत से लोग यह समझ रहे हैं कि वीडियो में जो अक्षय ने कहा है, वो आकांक्षा दुबे को लेकर कहा है।
पड़ताल
जब हमने इस वीडियो की सच्चाई जाननी चाही और इसकी पड़ताल करनी शुरू की तो हमने पाया कि जो वीडियो इस रिपोर्ट में इस्तेमाल हुआ है, वो 2017 का है। उस वक्त अक्षय ने बेंगलुरु में नए साल पर हुई सामूहिक छेड़खानी की घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया था। यहां तक कि वीडियो पर कमेंट करने वाले बहुत से लोगों ने भी लिखा कि अक्षय ने आकांक्षा मामले को लेकर ऐसा कुछ नहीं कहा। अक्षय ने इस वीडियो को 2017 में ट्विटर पर भी शेयर किया, जिसमें आप देख सकते हैं कि अक्षय के कपड़े और कमरे का इंटीरियर दोनों वायरल वीडियो से मेल खा रहे हैं।
The Bangalore incident makes me feel we r evolving backwards,from humans to animals,rather beasts coz even animals are better!Truly shameful pic.twitter.com/FJwJ80Mkby
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 5, 2017
निष्कर्ष
अक्षय कुमार ने आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में कोई बयान नहीं दिया है। उनके किसी भी सोशल मीडिया पर आकांक्षा की मौत से संबंधित कोई पोस्ट नहीं किया गया है। न ही उनके किसी बयान को लेकर कोई खबर कहीं पर छपी हुई है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS