Fact Check: बीएससी नर्सिंग को एमबीबीएस के बराबर मानने का नोटिस, जानें सच्चाई

Fact Check: इंडियन नर्सिंग काउंसिल द्वारा कथित तौर पर जारी एक नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बीएससी नर्सिंग के कैडिडे्टस, एमबीबीएस डिग्री वाले जूनियर डॉक्टरों के बराबर माने जाएंगे। कई लोगों ने भारतीय नर्सिंग काउंसिल द्वारा जारी सूचना की तरह दिखने वाली इस पोस्ट को साझा किया। इसमें कहा गया है कि सभी बीएससी नर्सिंग कैंडिडे्टस को अब "नर्सिंग ऑफिसर" कहा जाएगा और नर्सिंग कैंडिडे्टस का काम एमबीबीएस कैंडिडे्टस के बराबर माना जाएगा।आप इस दावे का आर्काइव्ड वर्जन यहां देख सकते है, जहां पर यह लिखा हुआ है।
इंडियन नर्सिंग काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्रकार की कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई जिससे यह साबित हो सके। स्वास्थ्य मंत्रालय की नोटिस के आधार पर वायरल नोटिफिकेशन को फर्जी बताया गया है।
#FakeNews
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 8, 2023
This document is seen to be circulating on some social media platforms.
This is a FAKE document.
Please do not share it further.#MedicalEducation pic.twitter.com/owmND3w9lQ
इसमें कहा गया है कि डाॅक्यूमेंट में फेक सिग्नेचर है और इस तरह की सूचना पर परिषद द्वारा कभी विचार नहीं किया गया और न ही जारी किया गया। सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि फर्जी और मनगढ़ंत सूचना से बचें। सोशल मीडिया, अन्य प्लेटफार्मों में फर्जी सूचना को ट्रांसफर करने से या नोटिस लेने से बचें।
Also Read: Medical Colleges: केंद्र से 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द, 150 की चल रही जांच
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) ने 2017 में एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि सभी स्टाफ नर्स को नर्सिंग ऑफिसर कहा जाना चाहिए और नर्सिंग बहनों को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर कहा जाना चाहिए। प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो द्वारा भी इस वायरल नोटिस फेक बताया गया है।
Claim: A notification proposes equal status for https://t.co/gKIGXRFHYW. nursing candidates, considering them as nursing officers equivalent to MBBS and junior doctors#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 8, 2023
▶️This Notification is #Fake.
▶️ Indian Nursing Council has not issued this Notification. pic.twitter.com/yADs6zLROP
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS