Fact Check : क्या नारी शक्ति योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 52 हजार रुपये

Fact Check : केंद्र सरकार वक्त-वक्त पर महिलाओं के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आती रहती है। जिससे उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बेहतर बनाया जा सके। अब सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक स्कीम को लेकर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना है। इस योजना के तहत सरकार हर महिला को 52 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सरकार ने इस स्कीम को इसलिए शुरू किया जिससे वह महिलाओं को उनके पैर पर खड़ा कर सके।
क्या है वायरल वीडियो
आपको बता दें कि Suno Duniya नाम के एक यूट्यूब चैनल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना के तहत 52000 रुपये की नकद धनराशि प्रदान कर रही है। चलिए जानते हैं इस खबर की पड़ताल करने पर क्या पता चला।
'Suno Duniya' नामक #YouTube चैनल के एक वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत ₹ 52,000 की नकद धनराशि प्रदान कर रही है#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 29, 2023
▶️ यह वीडियो #फर्जी है
▶️ केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है pic.twitter.com/1wnGI9YLOt
पड़ताल
PIB ने इस खबर का फैक्ट चेक किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बताया कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना नाम की किसी तरह की योजना की शुरुआत नहीं की है। वायरल हो रहा वीडियो फर्जी है और Suno Duniya का दावा गलत है।
केंद्र सरकार की यह योजना है केवल महिलाओं के लिए
केंद्र सरकार की कई योजनाएं सिर्फ महिलाओं के लिए हैं। मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बहुत से कदम उठाए हैं। जिसका लाभ बड़े पैमाने पर देश की महिलाओं को मिलता भी हैं। केंद्र सरकार की महिलाओं के लिए ये काफी कल्याणकारी योजनाएं हैं। जैसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, महिला शक्ति केंद्र योजना, सुकन्या समृद्धि योजना आदि।
ऐसी खबरों पर न करें विश्वास
आजकल साइबर अपराध काफी बढ़ गया है, जिसमें लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। किसी भी खबर को बिना जांचे-परखे उस पर विश्वास न करें। अगर आपको किसी योजना के बारे में जानकारी लेनी है तो उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS