Fact Check : क्या CGHS को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से जोड़ना चाहती है केंद्र सरकार, जानिए मैसेज की सच्चाई

Fact Check : क्या CGHS को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से जोड़ना चाहती है केंद्र सरकार, जानिए मैसेज की सच्चाई
X
सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना सीजीएचएस को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से जोड़ना चाहती है।

Fact Check : सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल होते हैं, जिनमें से कुछ सही तो कुछ लोगों के बीच भ्रम फैलाने का काम करते हैं। ऐसे कई मैसेज होते हैं, जिनको लोग बिना फैक्ट चेक किए सही मान लेते हैं। ऐसे में कई बार उन्हें ठगी का सामना भी करना पड़ता है। अब ऐसा ही एक मैसेज का स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप के जरिए सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस मैसेज का संबंध केंद्र सरकार की केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना सीजीएचएस और आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट एबीएचए से है। चलिए जानते हैं इस वायरल दावे की सच्चाई के बारे में।

क्या है वायरल स्क्रीनशॉट में

सोशल मीडिया पर जो व्हाट्सएप का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसमें लिखा है कि नरेंद्र मोदी सरकार केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना CGHS को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता ABHA से जोड़ना चाहती है ताकि CGHS लाभार्थियों को निजी अस्पतालों के बजाय सरकारी अस्पतालों में इलाज मुहैया कराया जा सके। इसके अलावा उसमें तमाम अन्य चीजें भी लिखी हुई हैं और साथ ही इस मैसेज के ऊपर फॉरवर्डेड मैनी टाइम्स लिखा हुआ है।

पड़ताल

बता दें कि केंद्र सरकार ने इस वायरल मैसेज का खंडन किया है और CGHS को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से जोड़ने के वायरल दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। वायरल हो रहे व्हाट्सएप चैट का PIB ने भी फैक्ट चेक किया है और बताया है कि यह दावा पूरी तरह से फेक है। भारत सरकार ने ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की है।

बता दें कि CGHS वह योजना है जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करती है। यह चिकित्सा सुविधाएं एलोपैथिक, आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथिक दवाओं की प्रणालियों के तहत कल्याण केंद्रों और पॉलीक्लिनिक के माध्यम से प्रदान की जाती हैं। CGHS के मेन कंपोनेंट्स डिस्पेंसरी सेवाएं, पॉलीक्लिनिक और अस्पताल स्तर पर विशेषज्ञ परामर्श सुविधाएं और अस्पताल में भर्ती आदि होती हैं।

Tags

Next Story