Fact Check : PNB सब्सिडी में 6 हजार रुपये जीतने का मौका, जानें हकीकत

Fact Check : PNB सब्सिडी में 6 हजार रुपये जीतने का मौका, जानें हकीकत
X
fact check pnb subsidy: सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि पंजाब नेशनल बैंक से 6000 रुपये की वित्तीय सब्सिडी जीतने का मौका मिल रहा है। चलिए जानते हैं इस दावे की सच्चाई क्या है।

Fact Check PNB Subsidy: खुशखबरी... खुशखबरी... खुशखबरी... पंजाब नेशनल बैंक आपको लकी ड्रॉ में 6 हजार रुपये जीतने का मौका दे रहा है। कुछ इसी तरह का मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अगर आपके पास भी कोई इस तरह का मैसेज आया है तो आपको अब सावधान हो जाने की जरूरत है, क्योंकि इस तरह के मैसेज से आपके साथ फ्रॉड हो जाने का खतरा बना रहता है। ऐसे में अब प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी PIB ने इसको लेकर फैक्ट चेक (fact check) किया है, जिसमें इन दावों की हकीकत सामने आ गई है। चलिए जानते हैं क्या इसका सच।

PIB द्वारा किया गया फैक्ट चेक

PIB के अनुसार, यह दावा पूरी तरह से गलत हैं और फेक हैं। दरअसल कुछ ठग इन फेक दावों की मदद से स्कैम को अंजाम दिए जा है। सिर्फ इतना ही नहीं, PIB ने इस तरह के फेक मैसेज से लोगों को सावधान रहने की अपील भी की है। इस बारे में ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया है कि यह लकी ड्रॉ फेक है। यह एक तरह का घोटाला है और यह पंजाब नेशनल बैंक (pnb bank) से किसी भी तरह से संबंधित नहीं है।

ये भी पढ़ें: क्या मई में फिर से लगेगा लॉकडाउन, जानिए वायरल खबर की सच्चाई

क्या है वायरल मैसेज

दरअसल, सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहे इस मैसेज में लिखा हुआ है कि आप पंजाब नेशनल बैंक की 130 वीं सालगिरह पर 6000 रुपए की आर्थिक सब्सिडी को कुछ आसान से सवालों का जवाब देकर जीत सकते हैं। इसके साथ ही इस मैसेज में PNB बैंक की फोटो भी अटैच की गई है। सोशल मीडिया पर यह मैसेज कुछ दिनों पहले से ही वायरल हो रहा है।

साइबर ठग अपना रहे पैतरे

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है, इससे पहले भी काफी बार PNB बैंक की तरफ से ऐसे कई फेक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। अभी हाल ही में एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ थी, जिसमें मुद्रा लोन के अप्रूवल के लिए लोगों से एक्स्ट्रा पैसे वसूले जा रहे थे। यह चार्ज लगभग एक लाख के ऊपर के लोन पर दिए जाने का दावा था। हालांकि, इसके बाद में PIB ने इसका फैक्ट चेक किया और इस दावे को फेक बताया था। उनका ऐसा कहना था कि यह साइबर ठगों का एक पैंतरा था।

Tags

Next Story