Fact Check : नोट पर कुछ लिखा होगा तो वो चलेगा या नहीं, जानें सच्चाई

Fact Check : नोट पर कुछ लिखा होगा तो वो चलेगा या नहीं, जानें सच्चाई
X
एक दावे में RBI का हवाला देते हुए यह कहा गया है कि नोटों पर कुछ भी लिखना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि ऐसा करने से वो नोट लीगल टेंडर नहीं रह जाता।

Fact Check : पैसों को लेकर हर कोई सतर्क रहता है, बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जो सड़ा-गला नोट अगर कोई दुकानदार दे तो उसे वापस कर देते हैं। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो वो नोट भी नहीं लेते जिनपर कुछ लिखा हुआ हो। क्योंकि उन्हें यह बताया गया होता है कि अगर नोट पर कुछ लिखा है तो वो चलेगा नहीं। अब ऐसा ही नोटों को लेकर एक दावा social media पर शेयर किया जा रहा है जिसमें यह कहा जा रहा है कि क्या बैंकनोट पर कुछ भी लिखने से यह अमान्य हो जाता है। चलिए जानते हैं दावे की सच्चाई।

social media पर नोटों को लेकर किए जा रहे इस दावे में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नाम से कहा गया कि नोटों पर कुछ भी लिखना खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि ऐसा करने से नोट लीगल टेंडर नहीं रह जाता। नोट पर लिखे जाने के बाद वो अवैध हो जाता है। इसे सही साबित करने के लिए अमेरिकी डॉलर का तर्क भी दिया गया है। ऐसा कहा गया है कि अमेरिकी डॉलर की तरह अब भारतीय रुपया भी कुछ लिखे जाने के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं इस दावे को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने को भी कहा जा रहा है।

क्या है दावे की सच्चाई

दरअसल social media पर ही नहीं, बल्कि देशभर के लाखों लोगों भी इस तरह की बातों पर यकीन करते हैं, यही कारण है कि लिखे हुए नोटों को लेकर कई बार बहस भी हो जाती हैं। हालांकि ऐसा बेकार है, क्योंकि ये दावा पूरी तरह से फेक है। अगर किसी नोट पर पेन से कुछ लिखा हुआ है तो वो अवैध नहीं होगा। बल्कि लिखे जाने के बाद भी उस नोट की कीमत उतनी ही रहेगी।

आपके पास भी कोई लिखा हुआ नोट हो तो घबराएं नहीं, क्योंकि ऐसा होने से कोई नुकसान नहीं होगा। बता दें कि आरबीआई की तरफ से ऐसा कोई भी नियम नहीं बनाया गया है, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आप नोटों पर बेवजह कुछ भी लिख दे। बता दें कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत लोगों को ऐसा नहीं करने की सलाह दी जाती है।

Next Story